REPORTER

                                                      अपने कैरियर को दें नयी उड़ान

850 से अधिक पदों पर है शानदार अवसर

गवाह भर्ती 2022: यदि आप भी पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने करियर को एक नया आयाम देने की सोच रहे हैं तो यह ख़बर आपके लिए उम्दा ख़बर है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इस सुनहरे मौके का लाभ उठाकर आवेदन कर सकते हैं और अपने कैरियर को नई उड़ान दे सकते हैं।

देश के सबसे तेज गति से बढ़ने वाले एकमात्र साप्ताहिक अखबार के साथ जुड़कर अपने कैरियर दीजिए एक बेहतरीन उड़ान। अखबार को अपने विस्तार हेतु राजस्थान के प्र्रत्येक जिला स्तर पर आवश्यकता है होनहार युवक-युवतियों की।

पद नाम:                        संख्या                               पारिश्रमिक

संवाददाता                         800                            20,000/- प्रति माह

जिला सहयोगी                       32                            34,500/- प्रति माह

योग्यता-

संवाददाता- कम से कम किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो।

जिला सहयोगी- कम से कम किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण की हो।

तकनीकी योग्यता-

कम्प्यूटर में कम से कम RS-CIT डिप्लोमा एवं एंड्राइड मोबाइल का ज्ञान।

नोट- पत्रकारिता में अनुभवी एवं योग्यताधारी को प्राथमिकता दी जायेगी।

आयु सीमा-

कम से कम 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 40 (आयु की गणना 1 जनवरी 2022 से की जायेगी)

चयन प्रक्रिया-

वरीयता सूची के बाद चयन केवल साक्षात्कार आधारित होगा।

आवेदन शुल्क-

संवाददाता- सभी वर्गों के लिए 50/- मात्र।(महिलाओं के लिए नि:शुल्क)

जिला सहयोगी - सभी वर्गों के लिए 200/- मात्र।

आवेदन की अंतिम तिथि

29 सितम्बर 2022 से 30 नवंबर 2022 को रात 11.59 बजे तक।

आवेदन कैसे करें –

  •         सबसे पहले विज्ञापन में दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन कर फीस ख़बर गवाह में जमा करें,
  •         जमा की गयी फीस का स्क्रीनशॉट लेकर सुरक्षित कर लें,
  •         अब आप आवेदन पत्र पर क्लिक करें एवं मांगी गयी जानकारी दें एवं आवेदन पत्र को भरकर फीस का स्क्रीनशॉट अपलोड करके आवेदन पत्र सबमिट करें

-------------------------------------------------------------- 

फीस जमा करने के लिए निम्न QR को स्कैन करें 










                           आवेदन पत्र यहाँ भरें 




Post a Comment

0 Comments