निवर्तमान जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी को दी गयी भावभीनी विदाई

 ख़बर गवाह 



सीकर, 30 अगस्त। निर्वतमान जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी को मंगलवार को जिले के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा साफा बांधकर, माला पहनाकर, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर भावभीनी विदाई दी गई। नवागन्तुक जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव को अधिकारियों द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया।

     कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समारोह में अधिकारियों ने मिलनसार, विनम्र, मृदुभाषी, व्यक्तित्व के धनी एवं कार्य के प्रति समर्पित भाव रखने वाले अविचल चतुर्वेदी की उज्जवल भविष्य एवं दीर्घायु होने की कामना की। पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार, यूआईटी सचिव राजपाल यादव, राजस्व अपीलीय अधिकारी धारासिंह मीणा सहित ने चतुर्वेदी के व्यक्तित्व के बारे में बताते हुए उनकी कार्यशैली की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि चतुर्वेदी ने सभी अधिकारियों से टीम भावना एवं मार्गदर्शन से कार्य किया है। उन्होंने सभी में सकारात्मक भूमिका बनाकर आम आदमी को जोड़ने, संवेदशीलता एवं तत्परता से कार्य कर जन आंकाक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास किया है।

          अविचल चतुर्वेदी ने कहा कि टीम भावना से काम करते हुए प्रेम की भावना से कार्य करते रहने से बेहतर परिणाम आते है, वे चिरस्थायी होते है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए कार्य करें तो हर काम आसानी से संभव हो सकते है। मेरी ये टीम भावना हमेशा ही आगे भी कायम रहेगी। आपका सहयोग मिला जिससे सीकर जिले में राजस्व, प्रशासन गांवों के संग अभियान, कोरोना में बेहत्तर प्रबंधन, कानून व्यवस्था, जनकल्याणकारी योजनाओं आदि में जिला अच्छे पायदान पर पहुंच पाया है। उन्होंने कहा कि नवागन्तुक जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव के साथ भी टीम भावना से काम कर सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने एवं असहाय व गरीब व्यक्तियों की सहायता करेंगे। कलेक्ट्रेट कर्मचारी कल्याण समिति के सचिव लोकेश माथुर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

     विदाई समारोह में नीमकाथाना एडीएम अनिल महला,उपखण्ड अधिकारी सीकर गरिमा लाटा, धोद मिथलेश कुमार, प्रशिक्षु आरएएस निहारीका शर्मा, अर्चना चौधरी, समस्त उपखण्ड अधिकारी, पीआरओ पूरण मल, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग राकेश लाटा, कलेक्ट्रेट कर्मचारी कल्याण समिति के राजेन्द्र शर्मा, सुरेन्द्र पंवार, सुनील जाखड़, सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने अविचल चतुर्वेदी को माला पहनाकर, स्मृति चिन्ह भेंट कर भावभीनी विदाई दी।




Any Error? Report to Us


Contents May Subject to copyright 


Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate  


Post a Comment

0 Comments