रविवार को गोपीनाथ गौ सेवा समिति और हर घर ताली कीर्तन टीम श्री श्याम सेवा परिवार के सदस्यों द्वारा जन्मदिन ,वैवाहिक वर्षगांठ, पुण्यतिथि आदि गौ सेवा और अनाथ बच्चों की सेवा करके मनाया गया समिति के अध्यक्ष शैलेष जैन ने बताया जिससे कि सभी लोग गौ माता की सेवा और वात्सल्य भाव बच्चों को मिल सके समिति की संरक्षक गौ सेविका ज्योति तनवानी ने बताया की हर घर ताली कीर्तन टीम श्री श्याम सेवा परिवार के महंत श्री पीयूष गड्डिका महाराज के सानिध्य मे हेमा थावानी, लक्ष्मी राजेंद्र शर्मा आदि का जन्मदिन वैवाहिक वर्षगांठ मनाई गई बच्चों को चॉकलेट ,केक, शरबत और अल्पाहार दिया गया और बच्चों के साथ गेम्स खेले गए और गौ माता के लिए हरा चारा, गुड इत्यादि गौ माता को खिलाया गया समिति के सदस्य अजय नारवानी ने बताया कि इस अवसर गोपीनाथ गौ सेवा समिति और हर घर ताली कीर्तन टीम श्री श्याम सेवा परिवार के सदस्यों का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया और सभी सदस्यों को गौ सेवा और बच्चों की सेवा के लिए प्रेरित किया गया इस अवसर पर गोपीनाथ गौ सेवा समिति और हर घर ताली कीर्तन टीम श्री श्याम सेवा परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।
Any Error? Report
0 Comments