वार्षिकोत्सव उमंग धूम-धाम से उत्कृष्ट विद्यार्थियों सम्मानित

 


कृिा महाविद्यालय का वार्षिक उत्सवउमंग 2024 धूम धाम से मनाया गया। इस दौरान  अन्तः महाविद्यालय खेल-कूदसांस्कृतिेक व साहित्यक क्षेत्र में उत्कृठ विद्यार्थियों को पुरूस्कार प्रदान कर सम्मानित किये। इस मौके पर महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्रों को भी उनकी विा उपलब्धि को भी सम्मानित किया। वार्षिक उत्सवउमंग 2024 के इस मौके पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सान्स्कृतिक प्रस्तुतियां दी। सान्स्कृतिक कार्यक्रम  की रंगारंग प्रस्तुतियों ने अतिथियों को मन्त्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर अधिठाता प्रोफेसर हरफूल सिंह महाविद्यालय की उतरोत्तर प्रगति की प्रांाा करते हुए सभी छात्र-छात्राओं व वैज्ञानिकों को सम्बोधित किया। अब देश के सभी कृषि विश्वविद्यालय और कृषि से जुड़े अन्य तमाम संस्थानों में कृिा महाविद्यालय फतेहपुर ोखावाटी के विद्यार्थी ने अपना स्थान पाकर इस महाविद्यालय का नाम रोान कर रहे है। साथ ही बताया कि वर्ा 2023 में इस महाविद्यालय के 12 विद्यार्थीयों ने आईसीएआर जेआरफ के लिए क्वालिफाई किया जो विा उपलब्धी रही। इस दौरान महाविद्यालय पर कार्यरत विभिन्न इकाईयों के बारे में अवगत करवाया तथा बताया कि कृिा महाविद्यालय पर वर्मीकम्पोस्ट एवं वेस्ट डीकम्पोजरएकीकृत कृषि प्रणालीकृिा वानिकी प्रणालीारूम आदि इकाईयोें के साथ-साथ किसानों के हितकारी व उनकी समस्या के अनुरूप चल रहे परीक्षणों बीज उत्पादन कार्यक्रम के बारे में भ्रमण कराकर भी अवगत कराया कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय स्टाफ द्वारा लिखित तकनिकी पत्रिकाओं का विमोचन भी अतिथियों द्वारा किया गया।



Any Error? Report  

Contents May Subject to copyright 

Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate

Post a Comment

0 Comments