लक्ष्मणगढ़। रोरू बड़ी में चल रहे तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन कल को हुआ जिसमें विजेता टीम रही काछवा ने 11000 रुपए के साथ ट्रॉफी हासिल की और उप विजेता रही टीम मरडाटू छोटी ने 5100 रुपए के साथ ट्रॉफी हासिल की। इस मैच में थर्ड ओनर का मैच रोरू बड़ी और मांडेला के बीच होना था लेकिन मैच करें बिना ही रोरू बड़ी कबड्डी कमेटी की ओर से और रोरू बड़ी ग्राम वासियों की ओर से थर्ड ऑनर के 2100 रुपए ट्रॉफी के साथ मांडेला को प्रदान की गई। सरपंच,गणमान्य लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए तथा खिलाड़ियों को मोटिवेट किया गया और आने वाले समय में तहसील में भी सबसे शानदार टूर्नामेंट रोरू बड़ी कराए जाएंगे। रोरू बड़ी के भामाशाहों के द्वारा फ्री कोल्डिंक, फ्री पकोड़ियां, फ्री आइस्क्रीम, फ्री जलेबियां का भंडार खोल दिए थे जो शाम 7 बजे से रात 11 बजे तक। इस तरह खेल का बहुत ही शानदार समापन हुआ।
0 Comments