सीकर। फतेहपुर शेखावाटी की श्री रामरिखदास पोद्दार उच्च माध्यमिक विद्यालय
में शिक्षा एवं कैरियर परामर्श मेले का आयोजन कक्षा 9 से 12 तक के छात्र छात्राओं के लिए किया।करियर
मेले का शुभारंभ सचिव रामावतार जैन, विद्यालय प्राचार्या डॉ. शिल्पी सिंह, विभिन्न संस्थाओं से पधारे प्रतिनिधियों ने मां सरस्वती की
प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया।मोदी विश्वविद्यालय से एडवोकेट डॉ.
रोहित सोनी ने विधिक संघ एवं न्याय प्रक्रिया के तहत विभिन्न पाठ्यक्रम व
छात्रों के लिए आधुनिक प्रौद्योगिकी संचालित, संसाधनों का एकीकरण, गुणवत्ता के साथ एक आत्मनिर्भर राष्ट्र का निर्माण करता है। एमिटी
यूनिवर्सिटी से शांतनु बनर्जी ने
छात्रों की शैक्षणिक उत्कृष्टता और रोजगार क्षमता को उद्योग के माध्यम से विकसित
करने का साधन है। एसजीआई अकादमी अंतरराष्ट्रीय लैगिंक समानता मानकों में परामर्श
संगठनों और प्रमाणन निकायों में |
परामर्श संगठनों और प्रमाणन
निकायों को सहायता प्रदान करना है। जिसका उद्देश्य प्रत्यक्ष से जानकारी प्रदान करना है ।लवली प्रोफेशनल
यूनिवर्सिटी,चंडीगढ़ कई तरह के कोर्स, फीस प्रोग्राम और आदि अन्य प्रासंगिक प्रवेश परीक्षा में
शिक्षा के समग्र विकास के आधार पर छात्रवृत्ति प्रदान करता है।विद्यालय व अन्य
विद्यालय से आए हुए छात्र-छात्राओं ने करियर परामर्श शिविर का लाभ उठाया तथा अपने अनुभव साझा
करते हुए इस करियर में मेले के आयोजन से लाभान्वित हुए। विद्यालय प्राचार्या डॉ.
शिल्पी सिंह ने बताया कि आधुनिक युग संभावनाओं से परिपूर्ण है तथा सफलता के पद
को बताते हुए विश्वविद्यालय से पधारे हुए महानुभावों को भेंट देकर आभार व्यक्त
किया एवं छात्र-छात्राओं, अभिभावकों, शिक्षकगणों सभी को कार्यक्रम में उत्साह पूर्वक भाग लेने व सफल बनाने के
लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
|
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
Comments
Post a Comment