विकास कार्यों, पुलिस थाना, तहसील कार्यालयों के निरीक्षण पर हुआ बड़ा खुलासा

  ख़बर गवाह 

जिला कलेक्टर रहें लक्ष्मणगढ़, फतेहपुर, रामगढ-शेखावाटी के दौरे पर



सीकर, 23 सितम्बर। जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव गुरूवार को  लक्ष्मणगढ़, फतेहपुर रामगढ-शेखावाटी के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने लक्ष्मणगढ में मोदी कॉलेज से बड़ का बालाजी तक पूर्ण सड़क का तथा लक्ष्मणगढ़ में निर्माणाधीन राजकीय कॉलेज का निरीक्षण कर संबंधित कार्यकारी एजेन्सी के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने फतेहपुर में एनएच 65 से महेश महिचा के घर तक 2.5 किलोमीटर निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता सुधीर कुमार को सड़क निर्माण कार्य मेंं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने फतेहपुर में नेचर पार्क का निरीक्षण करने के साथ ही उप जिला अस्पताल फतेहपुर के लिए भूमि आवंटन करने के लिए आवश्यक जगह का भी अवलोकन किया। उपखण्ड अधिकारी फतेहपुर दयानन्द रूयल ने बताया कि फतेहपुर में उप जिला अस्पताल के लिए नगरपालिका फतेहपुर क्षेत्र में भूमि उपलब्ध नहीं होने के कारण तहसीलदार फतेहपुर ने कृषी उपज मंडी फतेहपुर की खाली पड़ी 10.9 हैक्टेयर भूमि मेंं से 0.85 हैक्टेयर भूमि उप जिला अस्पताल के लिए आवंटित करने के लिए उपयुक्त बताया, जिसके लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भिजवाया गया है।

     जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने  रामगढ-शेखावाटी में पुलिस थाने व तहसील कार्यालय का निरीक्षण कर कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी ली, जहां पर सभी व्यवस्थाएं सुचारू पाई गई। इस दौरान  लक्ष्मणगढ उपखण्ड अधिकारी डॉ. कुलराज मीणा, फतेहपुर उपखण्ड अधिकारी दयानन्द रूयल, सार्वजनिक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता सुधीर कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी साथ रहे।

Any Error? Report to Us

Contents May Subject to copyright 

Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate 


Post a Comment

0 Comments