झुन्झुनूं। राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनूं में कार्यरत रेजीडेण्ट डाक्टर्स ने राष्ट्र सेवा हेतु कंमाडिंग चीफ़ के नाम पीएमओ डॉ जितेन्द्र भाम्बू को एक पत्र सौंपा है । राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनू के रेजीडेंट डॉक्टरों ने इस पत्र के माध्यम से भारतीय सेवा के प्रति अपनी गहरी श्रद्धा और समर्थन प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र इस समय संवेदनशील परिस्थितियों से गुजर रहा है। इसलिए हम भारत माता की सेवा में समर्पित रहने को तत्पर हैं।
इस पत्र के माध्यम से इन डॉक्टर्स ने कहा कि आपातकालीन अथवा मेडिकल संकट की किसी भी स्थिति में हम सभी डॉक्टर्स भारतीय सेवा के साथ सेवाएं देने के लिए स्वेच्छा से तैयार है। उन्होंने कहा कि यह प्रयास न केवल चिकित्सा सहायता प्रदान करेगा बल्कि सेवा और चिकित्सा के क्षेत्र के बीच एक सशक्त सहयोग का उदाहरण भी प्रस्तुत करेगा। उन्होंने पीएमओ डा भांबू के माध्यम से जनरल आफिसर कमांडिंग इन चीफ से आग्रह किया है कि इस संबंध में हमें उचित दिशा निर्देश प्रदान करें ताकि हम इस सेवा भाव को प्रभावी रूप से मूर्त रूप दे सकें।
गौरतलब है कि माॅक-ड्रील में भी रेजीडेण्ट डाक्टर्स ने बढ़-चढ़कर भाग लिया था।
0 Comments