ख़बर गवाह
स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से जिले में वृद्धाश्रम संचालित करने की कार्यवाही की जाएः जिला कलेक्टर
सीकर, 31 अक्टूबर। जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने कहा कि जिले में स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से वृद्धाश्रम संचालित किये जाने की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि वृद्धाश्रम में एकल वृद्ध का एक रजिस्टर भी संधारण किया जावें।
जिला कलेक्टर डॉ. यादव सोमवार को अपने चेम्बर में आयोजित वरिष्ठ नागरिक समिति की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जो वृद्ध पेंशन से वंचित हो उनकी पेंशन शुरू करवाएं तथा माता-पिता भरण पोषण अधिनियम के तहत लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण किया जाए। उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि वृद्धजनों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए अपनी हेल्प लाईन का व्यापक प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें ताकि वृद्धजनों को इसकी जानकारी प्राप्त हो सके।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. निर्मलसिंह ने बताया कि वृद्धजनों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए कार्यालय में 01572-248217 हेल्प लाईन नंबर स्थापित किए गए है। जिला कलेक्टर ने सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग औमप्रकाश राहड़ को निर्देशित किया कि जिले में वृद्धजनों के लिए वृद्धाश्रम स्थापित करने के लिए खाली भवन चिन्हित कर उनमें मरम्मत आदि के कार्य करवाकर वृद्धाश्रम स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू करें ताकि वहां पर वृद्धजन बैठकर आपसी संवाद कर सकें और उनके लिए विभिन्न समाचार पत्र-पत्रिकाएं भी मंगवाई जाए। बैठक में वरिष्ट नागरिक पन्नालाल सारडा ने सुझाव दिया कि 70 वर्ष की आयु से ऊपर के जो वृद्धजन जिनके बैंकों में बैलेंस है, उस पर अतिरिक्त ब्याज दिलवाने के लिए बैंकर्स को जिला प्रशासन कि ओर से पत्र लिखा जावे तथा समिति की तीन माह में एक बार बैठक आवश्यक रूप से आयोजित की जावें। बैठक में वरिष्ठ नागरिक समिति के अध्यक्ष प्रहलाद पारीक, सदस्य कांतिप्रसाद पंसारी, डॉ. लीलावती शर्मा, अधिशाषी अभियंता विनोद दाधीच, पूरण मल सहायक निदेशक जन संपर्क उपस्थित रहें।
Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments