जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रेशन से संबंधित विषय पर बैठक आयोजित

ख़बर गवाह 

जन्म-मृत्यु के आंकड़ें केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा बनाई जाने वाली कल्याणकारी योजनाओं का मुख्य आधार है - निदेशक विष्णु चरण मल्लिक

सीकर 27 जनवरी। संयुक्त महारजिस्ट्रार (जन्म मृत्यु) एवं निदेशक जनगणना कार्य निदेशालय, राजस्थान विष्णु चरण मल्लिक की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रेशन, मृत्यु के कारणों के चिकित्सकीय प्रमाणीकरण योजना एवं न्यादर्श पंजीयन के आंकड़ो के विश्लेषण के संबंध में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में संयुक्त महा रजिस्ट्रार जन्म-मृत्यु एवं निदेशक जनगणना कार्य, निदेशालय, राजस्थान  विष्णु चरण मल्लिक ने कहा कि जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रेशन के आंकड़ें केवल जन्म-मृत्यु की घटनाओं की गणना करना ही नहीं है अपितु जन्म-मृत्यु के आंकड़ें केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा बनाई जाने वाली कल्याणकारी योजनाओं का मुख्य आधार है। उन्होंने कहा कि मृत्यु की प्रत्येक घटना का चिकित्सकीय प्रमाणीकरण नितांत आवश्यक है, जिससे सरकार को यह मालूम हो सके कि किस विशेष क्षेत्र में कौनसी बीमारी से ज्यादा मौतें होती है ताकि उसी से संबंधित चिकित्सकों की नियुक्ति की जा सके और बीमारी पर नियंत्रण करने में मदद मिल सके। जन्म मृत्यु रजिस्ट्रेशन के लक्ष्य को शत-प्रतिशत प्राप्त करने एवं सभी मृत्यु के डब्ब्क सर्टिफिकेट जारी करने के लिए विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है, इसके लिए सभी संबंधित विभागों को समन्वय स्थापित कर सामूहिक प्रयास करना चाहिए।
उप निदेशक पुनीत मेहरोत्रा द्वारा सीआरएस एवं पीसीटीएस का तुलनात्मक चर्चा की गई तथा इस गैप को न्यूनतम करने क लिए कहा गया। चिकित्सा विभाग सीकर को एमसीसीडी कोड 9 प्रतिशत होने पर शत प्रतिशत करने के लिए कार्य योजना बनाकर शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के लिए  निर्देशित किया । उन्होंने तहसील एवं नगरपालिकाओं के वैक्टर मैप में नहीं होने के कारण संबधित नगर निकाय एवं तहसील के भिजवाने के लिए टाउन प्लानर को निर्देशित किया गया। बैठक में जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशानुसार कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया तथा संयुक्त महारजिस्ट्रार (जन्म मृत्यु) एवं निदेशक जनगणना कार्य निदेशालय, राजस्थान विष्णु चरण मल्लिक को धन्यवाद ज्ञापित किया।
बैठक में  जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव, पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हर्षल चौधरी, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास सुमन पारीक, जिला टाउन प्लानर मोहम्मद अख्तर जाटु, जिला परिषद से पूर्णमल शर्मा, उपनिदेशक जनगणना पुनीत मेहरोत्रा एवं डॉ. अनिल कुमार शर्मा सहायक निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग उपस्थित रहे।


Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright 
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate

Post a Comment

0 Comments