सीकर। विद्या भारती बी.एड. कालेज में चल रहे मुक्त वायु शिविर के द्वितीय दिवस को प्रथम सत्र में रंगोली प्रतियोगिता व मेहन्दी प्रतियोगिता सम्पन्न हुई जिसमे प्रशिक्षणार्थियों ने फेस्टीवल, आपरेशन सिन्दूर डॉ० भीमराव अम्बेडकर पर आधारित रंगोली बनाई, बाद बाद में में विभिन्न डिजाइन पर मेहन्दी हाथी में लगाई जिनका अवलोकन जन-शिक्षण संस्थान प्राचार्या डा० मीना जोशी जी, प्रवक्ता सुशीला ने किया।द्वितीय दिवस के द्वितीय रनज में शैक्षिक वार्ता का आयोजन किया गया प्रशिक्षक प्रवस्ता रतनलाल कुमावत द्वारा रोगी का परिचय व उनका निदान के बारे में जागरन्कता चंदा की गई उन्होंने मलेरिया, डेंगू, योगा, संकोमल असंकायक रोग के बारे मे वार्ता की। विभिया प्रशिक्षणार्थियों ने भी वार्ता के हिस्सा लिया जिसमें विकास, रमेश वर्मा, गुंजन आडि मुख्य रहे। इसी सूत्र में गुंजन राठोड, प्रवक्ता दीनदयाल जांगिड, डॉ० इसी सगशी गुंजुम जोशी व पूजा पूजा द्वारा द्वारा बेस्ट टू बेस्ट कार्याशाला में बेकार वस्तुओं से उपयोगी वस्तुए बनाना सीखाया गया। अन्ता में प्राचार्या जी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate

Comments
Post a Comment