सीकर। नानी गेट स्थित सिद्धपीठ श्री जानकी वल्लभ जी के मंदिर मे सोमवार क़ो रामनवमी महोत्सव का समापन मंदिर के महत मधुसूदनाचार्य महाराज जी के सानिध्य में हुआ मंदिर की मीडिया प्रभारी ज्योति तनवानी ने बताया की समापन दिवस पर जानकीनाथ जी महाराज ने कोशल्या माता की गोद मे विराजमान होकर दर्शन दिये ओर बधाई के गीत गाये गये जिसमे संतोष खंडेलवाल ,उर्मिला सावत्री जी ने बधाई मे बाजे बाजे रे बधाई मैय्या तोरे आंगना ,लल्ला की सुनके आई मैय्या दे दे बधाई गाकर बधाई स्वरूप चांदी के सिक्के ,खिलोने ,बिस्किट ,टॉफी आदि वितरित किये गये । शाम क़ो भण्डारे का आयोजन हुवा। महाराज ने कार्यक्रम मे आये हुवे सभी को साधुवाद देकर आशीर्वाद दिया । युवराज नीलेश महाराज, पुजारि कानजी ने कार्यकर्ताओ का सम्मान किया ।
कार्यक्रम मे राजकुमारी ,राज शर्मा ,सावित्री कविता चौधरी सावत्री दीक्षित भावना सरोज रेनू ,मंजू ,शकुंतला अंजना सुमन किरण,सुमन ,कृष्णा ,नीरज ,मयंक, कान्हा ,नीतीश सेकड़ो भक्तगन मौजूद रहे अंत मे मंदिर महंत जी द्वारा उत्सव की समापन की घोषणा हुई।
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments