आईपीएस बनने पर कूदन में आईआरएस महरिया का भव्य सम्मान

 

सीकर। यूपीएसई द्वारा आयोजित भारतीय सिविल सेवा परीक्षा 2024 में आईपीएस में चयन होने पर  मनोज महरिया का गुरुवार को उनके पैतृक गांव कूदन के स्वतंत्रता सैनानी चौक में भव्य सम्मान किया गया।  मनोज महरिया को गांव की सीमा से गाजे- बाजे के साथ घोड़ी पर बैठाकर चौक तक लाया गया। 'महरिया पोली 'पर आयोजित आशीर्वाद कार्यक्रम में परिवारजनों ने आशीर्वाद दिया तथा महिलाओं ने मंगलगीत गाए। स्वतंत्रता सेनानी चौक में ग्राम पंचायत कूदन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मनोज महरिया व उनके परिवारजनों का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया ने कहा कि योजनाबद्ध तरीके से लक्ष्य बनाकर तैयारी की जाए तो सफलता निश्चित है। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत के बिना कोई आगे नहीं बढ़ सकता। जीवन में सफलता के लिए मेहनत के साथ धैर्य भी जरूरी है।  


शिक्षाविद दयाराम महरिया ने मनोज को कहा कि समय के साथ चलते हुए नित नए कीर्तिमान कायम करें लेकिन कभी अपनी जन्मभूमि को मत भूलना क्योंकि 'वही पेड़ हरा रहता है जो जड़ों से जुड़ा रहता है।' हमेशा राष्ट्र को प्रथम मानकर सेवा करना। सेवानिवृत डीजी सीकर एसपी रहे मनोजकुमार लाल ने वर्चुवअली संबोधित करते हुए मनोज को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि एकलव्य की भांति लक्ष्य बनाकर मेहनत की जाए तो सफलता अवश्य मिलती है। 


मनोज महरिया ने अपने  उद्बोधन में कहा कि मनुष्य जीवन में शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण है।  अभिभावकों से बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में झंडे गाड़ रही हैं। अतः उन्हें शिक्षित करना जरूरी है। शिक्षा के क्षेत्र में उनके साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कूदन सरपंच रामप्यारी देवी ने की। सरपंच प्रतिनिधि सुलतानसिंह सुंडा ने सभी का आभार जताया। इस अवसर पर भूमि विकास बैंक सीकर के अध्यक्ष कैलाश शर्मा  सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। संचालन लालबहादुर शर्मा ने किया।

Any Error? Report  

Contents May Subject to copyright 

Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate

Post a Comment

0 Comments