सीकर। यूपीएसई द्वारा आयोजित भारतीय सिविल सेवा परीक्षा 2024 में आईपीएस में चयन होने पर मनोज महरिया का गुरुवार को उनके पैतृक गांव कूदन के स्वतंत्रता सैनानी चौक में भव्य सम्मान किया गया। मनोज महरिया को गांव की सीमा से गाजे- बाजे के साथ घोड़ी पर बैठाकर चौक तक लाया गया। 'महरिया पोली 'पर आयोजित आशीर्वाद कार्यक्रम में परिवारजनों ने आशीर्वाद दिया तथा महिलाओं ने मंगलगीत गाए। स्वतंत्रता सेनानी चौक में ग्राम पंचायत कूदन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मनोज महरिया व उनके परिवारजनों का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया ने कहा कि योजनाबद्ध तरीके से लक्ष्य बनाकर तैयारी की जाए तो सफलता निश्चित है। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत के बिना कोई आगे नहीं बढ़ सकता। जीवन में सफलता के लिए मेहनत के साथ धैर्य भी जरूरी है।
शिक्षाविद दयाराम महरिया ने मनोज को कहा कि समय के साथ चलते हुए नित नए कीर्तिमान कायम करें लेकिन कभी अपनी जन्मभूमि को मत भूलना क्योंकि 'वही पेड़ हरा रहता है जो जड़ों से जुड़ा रहता है।' हमेशा राष्ट्र को प्रथम मानकर सेवा करना। सेवानिवृत डीजी सीकर एसपी रहे मनोजकुमार लाल ने वर्चुवअली संबोधित करते हुए मनोज को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि एकलव्य की भांति लक्ष्य बनाकर मेहनत की जाए तो सफलता अवश्य मिलती है।
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments