पौधारोपण व प्रकृति संवर्धन जन जागरण एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम आज

           

 झुंझुनू। हरियालो राजस्थान 2025 के अंतर्गत आज झुंझुनूं में राजस्थानी शिशु मंदिर विद्यालय के पास ग्राउंड में पौधारोपण तथा प्रकृति संवर्धन जन जागरण कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम के संयोजक रवि गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम में पांच सौ पौधो का पौधारोपण तथा ग्यारह सौ  पौधो का वितरण किया जावेगा।  इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप  में बाबा बालक नाथ विधायक अलवर, राजेंद्र भाम्बू विधायक झुंझुनू, जिला अध्यक्ष हर्षिनी कुलहरी,  वन एवं पर्यावरण अभियान के जिला संयोजक पवन मावडिया उपस्थित रहेंगे।

Contents May Subject to copyright 

Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate

Comments