झुंझुनू। जानकारी के अनुसार देवकीनंदन बंका परिवार द्वारा आज सावन मास के पावन महीने में भगवान शंकर का वैदिक मंत्रों द्वारा रुद्राभिषेक किया गया । पंडित मनीष शर्मा के सानिध्य में व भगवान भोले बाबा की सुंदर झांकी सजाई गई। जानकारी देते हुवे देवकीनंदन बंका ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सपरिवारजन सहित शिव रुद्राभिषेक का अनुष्ठान किया गया व भगवान से सर्वजन की मंगल कामना की गई। इस मौके पर परिवार के रमाकांत, चुन्नीलाल, श्रीकिशन, चंद्रकांत, रविकांत, उज्वल, गजानंद, गणेश, सफल, शिवम्, भाविक, लाडो, मीना, रेनू, निर्मला, दीक्षा, मनीषा आदि सभी परिवार जन उपस्थित रहे।
Contents May Subject to copyright
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
Comments
Post a Comment