मुख्य आयोजना अधिकारी नरेन्द्र भास्कर, अधीक्षण अभियन्ता प्रहलाद सिंह जाखड़, हरिराम शर्मा को दी गयी भावभीनी विदाई


 ख़बर गवाह संवाददाता
--------------------

सीकर 29 जुलाई। कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य आयोजना अधिकारी नरेन्द्र कुमार भास्कर, अधीक्षण अभियन्ता वाटर शैड प्रहलाद सिंह जाखड़, हरिराम शर्मा कनिष्ठ लिपिक को साफा बांधकर, माला पहनाकर, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर भावभीनी विदाई दी गई।

  मुख्य आयोजना अधिकारी नरेन्द्र भास्कर की प्रथम नियुक्ति 16 फरवरी 1987 को बाडमेर में सांख्यिकी सेवा में सांख्यिकी सहायक के पद पर हुई थी जहां पर अक्टूबर 1987 तक कार्यरत रहें। वे अक्टूबर 1987 से 1993 में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, सीकर,1993 से 1998 तक जिला साक्षरता  एवं सतत् शिक्षा,सीकर,1997 से 2014 में कार्यालय मुख्य आयोजना अधिकारी, 2013 से 2021 से आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग में सहायक निदेशक तथा 6 जनवरी 2021 से अब तक मुख्य आयोजना अधिकारी के पद से 35 वर्ष की राज्य सेवा देने के बाद सेवानिवृत हुए है। अधीक्षण अभियन्ता वाटर शैड प्रहलाद सिंह जाखड़ ने 38 वर्ष , हरिराम शर्मा ने 35 वर्ष राज्य सेवा में अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निर्वहन किया है।

       आयोजित समारोह में उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, बाबू सिंह बाजौर ने मिलनसार, विनम्र, मृदुभाषी, व्यक्तित्व के धनी एवं कार्य के प्रति समर्पित भाव रखने वाले मुख्य आयोजना अधिकारी  नरेन्द्र भास्कर, अधीक्षण अभियन्ता प्रहलाद सिंह जाखड़, हरिराम शर्मा की उज्जवल भविष्य एवं दीर्घायु होने की कामना की। विदाई समारोह में अधीशाषी अभियन्ता मनरेगा विनोद दाधीच, पीआरओ पूरण मल, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग राकेश लाटा, मोनिका जाखड़ उपखण्ड अधिकारी सुजानगढ़, अर्चना चौधरी, निहारिका शर्मा प्रशिक्षु आर.ए.एस, अतिरिक्त कोषाधिकारी अविनाश डोटासरा,  जिला परिषद के सहायक प्रशासनिक अधिकारी हरिराम बुनकर, शशी शर्मा सहित कार्मिकों ने माला पहनाकर, स्मृति चिन्ह भेंट कर  भावभीनी विदाई दी।


Post a Comment

0 Comments