रंगारग कार्यक्रमों एव पुरस्कार वितरण के साथ नर्वज 22 2K22 फेस्ट का समापन

  ख़बर गवाह 

सीकर 21 अगस्त। मेडिकल कॉलेज में चार दिनों तक चलने वाले सास्कृतिक, खेलकूद, लिटरल, इन्फॉर्मल एकटीविटीज का समापन समारोह ,रगांरग कार्यक्रमों व विभिन्न प्रतियोगिताओं  के विजेताओं को पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम के साथ समापन हुआ। पुरूस्कार वितरण डॉ. के0 के0 वर्मा प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक एवं डॉ. महेन्द्र कुमार अधीक्षक द्वारा किया गया ।
इन कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए प्रधानाचार्य द्वारा विभिन्न फैकल्टी की टीम गठित की जाकर आयोजन की जिम्मेवारी दी गई थी।प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक द्वारा कल्चरल फेस्ट के रिसोर्स पर्सन को जिसमें खेलकूद के लिए डॉ. योगेश झारवाल, डांस डॉ. कविता चौधरी, गायन डॉ. नेहा जायसवाल, इन्फार्मल  डॉ. प्रियकां अमन , डेकोरेशन के लिए  डॉ.  शिवा सेठी, लिटरल- डॉ. रामरतन यादव, अनुशासन डॉ. श्रवण मीणा, मोमेन्टों  डॉ. युसुफ अली देवड़ा , आयोजन डॉ. देवेन्द्र दाधीच, फोटोग्राफी डॉ. राजेश मीणा, वैलकम डॉ.  एम.एस. बाटड़, भामाशाह  डॉ.  मितेश सागर, कैटरिग  डॉ.  कैलाश जाट, डॉ.  विकास अग्रवाल आदि को विशेष धन्यवाद दिया।
आज खेलकूद  के विभिन्न फाईनल मुकाबले हुये जिसमें बॉलीवाल के मैच में फैकल्टी की सी टीम पर विद्यार्थी की टीम ने कप्तान दीपकर घावा की कप्तानी में बैच 2020 विजयी रहा एवं कबड्डी मैच में विद्यार्थियों की टीम ने कप्तान अशोक बाना की कप्तानी में फैकल्टी की टीम को हरा दिया। बास्केटबॉल के फाईनल मैच में डॉ. अशेक कुमार आचार्य, शिशु रोग की कप्तानी में फैकल्टी की टीम ने विद्यार्थियों की टीम को हरा दिया। विजेताओं को ट्रॉफी, मोमेन्टों, मैडल्स व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्रधानाचार्य एवं नियत्रंक डॉ. के.के. वर्मा ने इस कार्यक्रम को सम्बोधिंत करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छात्रों में खेलकूद की भावना,प्रतिस्पर्धात्मक ताली डर शिप,क्वालिटी व उनके अन्दर छुपी अन्य क्षमताओं को प्रतिलक्षित करने का माध्यम बना रहें। उन्होंने इस सस्ंथा में हर साल इस तरह के कार्यक्रमों  के आयोजन के लिये सभी फैकल्टी व छात्रों को सकंल्प दिलाया तथा सभी विजेताओं को एवं प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि हार जीत चलती रहती है पर हारने के उपरान्त भी लक्ष्य प्राप्तितक कभी कदम रूकने नही चाहिये व किस प्रकार सफल चिकित्सक बन सकते है उसके लिये भी उसका मार्गदर्शन किया।
कार्यक्रम के दौरान डॉ.  अशोक कुमार, डॉ.  बी0 एल0 राड, डॉ.  मितेश सागर, डॉ. जगदीश सीगड़, डॉ.  भगवती चुडावत, डॉ.  शिवा सेठी, डॉ.  कविता चौधरी, डॉ.  श्रवण मीणा, अरूण कुमार बैनर्जी व अन्य फैकल्टी, स्टाफ व स्टुडेन्ट उपस्थित रहें।

Any Error? Report to Us


Contents May Subject to copyright 

Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate  


Post a Comment

0 Comments