मेडिकल कॉलेज में कई सांस्कृतिक व खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ हुआ भामाशाहों का सम्मान

  ख़बर गवाह 

सीकर 19 अगस्त। मेडिकल कॉलेज में "Then Nervz 2K22" नामक कल्चरल व स्पोर्टस फेस्टीवल में आज भामाशाहों का सम्मान किया गया। एन. एम. सी. निरीक्षण के समय भामाशाहों द्वारा कॉलेज में मदद की गई, जैसे फर्नीचर, चिकित्साल्य का जीर्णोधार, कोविड के समय मदद दी गई उन्हें मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया।


डॉ. के. के. वर्मा प्रधानाचार्य द्वारा सभी भामाशाहों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम में डॉ. महेन्द्र खीचड़, डॉ. जी. एल. राठी। इसके अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत सामूहिक नृत्य व सामूहिक गायन प्रतियोगिता व पॉट डेकोरेशन प्रतियोगिता व वादविवाद प्रतियोगिता - भारत के लोकतन्त्र में मीडिया की भूमिका विषय पर रखी गई जिसमें प्रतियोगिताओं के जज डॉ. मितेश सागर, डॉ. हरिसिंह खेदड़ व डॉ. देवेन्द्र दाधीच थे।
मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं व फैकल्टी द्वारा जन्माष्टमी पूजन भी किया गया। भामाशाह वैलकम कमेटी के अध्यक्ष डॉ. मितेश सागर ने बताया कि उनके द्वारा भामाशाहों के सम्मान के लिए चीफ इन्कम टैक्स कमिश्नर को आंमंत्रित किया गया है इसके अतिरिक्त बतौर अतिथि नरेन्द्र गढवाल एस. ई. विद्युत विभाग, रणजीत सिंह (Principal commissioner of Income tax (Admin) , Jaipur.)] चुन्नीलाल एस. ई. पीएचईडी आदेश यादव, पी. डी, आर. एस. आर. डी. सी. सायरमल जी एस. ई (पीडब्ल्यूडी) श्रवण कमिश्नर नगर परिषद, राजपाल यादव कमिश्नर यू. आई. टी., राकेश लाटा सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार को आमंत्रित किया गया।
खेल कूद प्रतियोगिता के अंतर्गत कबड्डी के मैच में छात्रों पर फैकल्टी विजयी रही, बॉलीबाल की सी टीम रेजीडेण्ट डॉक्टरों की टीम पर विजयी रही। कल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाईनल एस. के. मेडिकल कॉलेज फैकल्टी से छात्रों का 7.30 बजे विक्टर अकैडमी में खेला जावेगा। बॉलीबॉल एथलीट व बास्केटबॉल के राउण्ड समाप्त हो चुके है। इनके फाईनल 21 अगस्त को खेले जायेंगे।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. योगेश झारवाल, डॉ. श्रवण मीना, डॉ. भगवती, डॉ. सरयू सेन, डॉ. कविता चौधरी, डॉ. नेहा, डॉ. रामरतन यादव, डॉ. जगदीश सीगड़ व अन्य समस्त फैकल्टी व मेडिकल छात्र उपस्थित रहें।


Any Error? Report to Us

Contents May Subject to copyright 

Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate  


Post a Comment

0 Comments