युवा महोत्सव 2022 कार्यक्रम का आयोजन 2 अक्टूबर को

  ख़बर गवाह 

सीकर, 21 सितंबर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत-सरकार के स्वायत्तशासी नेहरु युवा केंद्र संगठन की जिला इकाई नेहरू युवा केंद्र सीकर द्वारा एक दिवसीय युवा महोत्सव 2022 कार्यक्रम का आयोजन 2 अक्टूबर को किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य सीकर जिले के युवाओं विशेषकर नेहरु युवा केंद्र संगठन से जुड़े ग्रामीण युवक-युवतियों की भागीदारी एवं युवा प्रतिभाओ को बढ़ावा देने के साथ युवाओ के राष्ट्र के प्रति विचारो को एक मंच प्रदान करना है। विजेता प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया जायेगा एवं पुरस्कार राशि भी प्रदान की जाएगी साथ ही राज्य स्तर एंव राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभागिता का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम के अंतर्गत चित्रकला, पेंटिंग प्रतियोगिताएं, कविता प्रतियोगिताएं, मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिताएं, भाषण प्रतियोगिताए, सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम, युवा संवाद, भारत,2047 कार्यक्रम, जिला थीम राष्ट्रीय एकता एवं वैष्विक एकजुटता सहित 6 प्रकार के कार्यक्रम प्रतियोगिता आयोजित किए जाएंगे जिसमें कुल 300 प्रतिभागी भाग लेंगे।
जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र सीकर तरूण जोशी ने बताया कि सभी कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले इच्छुक युवा सीकर जिले के मूल निवासी हो और साथ ही उनकी आयु 15-29 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। युवा जो कि नेहरू युवा केंद्र  द्वारा वर्ष 2015-16 से 2021-22 में आयोजित जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता के विजेता रह चुके है वे युवा महोत्सव 2022 के भाषण प्रतियोगिता में आवेदन के पात्र नहीं होंगे। एक युवक-युवती केवल एक प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पात्र है। पंजीयन फॉर्म ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों प्रक्रिया से भरे जायेंगे। ऑनलाईन आवेदन 7727972414 मोबाइल के माध्यम से एंव ऑफलाईन आवेदन कार्यालय जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र राजस्थान नर्सिंग कॉलेज के पास किसान कॉलोनी नवलगढ़ रोड सीकर पर जमा करवाएं जा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि केवल पूर्ण दस्तावेज ;मूल निवास प्रमाण पत्र एवं आयु प्रमाण-पत्र के साथ जमा की गई पंजीयन फॉर्म पर ही विचार किया जाएगा। प्राप्त पंजीयन फॉर्म को निर्णायक मंडल द्वारा स्क्रीनिंग किया जाएगा और सम्बंधित प्रतियोगिता में प्रतियोगी संख्या के अनुसार युवा महोत्सव कार्यक्रम के लिए प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा। केवल चयनित प्रतिभागी ही युवा महोत्सव कार्यक्रम में भाग लेने के लिए योग्य रहेंगे। प्रतिभागियों को चयन होने पर व्हाटसअप या दूरभाष द्वारा सूचित किया जाएगा।

Any Error? Report to Us

Contents May Subject to copyright 

Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate  


Post a Comment

0 Comments