ख़बर गवाह
जन्म-मृत्यु पंजीयन में श्रेष्ठ कार्य करने पर तहसीलदार के कार्यों की सराहना की
सीकर, 23 सितम्बर। जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने शुक्रवार को जिले की नेछवा तहसील एवं पुलिस थाने का निरीक्षण कर किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया। जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने नेछवा तहसील में निरीक्षण के दौरान जन्म-मृत्यु पंजीयन में श्रेष्ठ कार्य करने पर तहसीलदार की सराहना की। उन्होंने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में पंजीकृत लाभार्थियों की जानकारी, नामान्तरण रिपोर्ट दिए जाने के बारे में सूचना सहायक से जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने तहसील के जर्जर भवन की मरम्मत के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग को पत्र लिखकर गारंटी अवधि में हो तो उसकी मरम्मत कराने तथा तहसीलदार के आवासीय क्वार्टर का निर्माण करवाने के लिए तकमीना बनाकर सार्वजनिक निर्माण विभाग को भिजवाने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने पुलिस थाना नेछवा में मालखाना, क्राईम रजिस्टर, स्वागत कक्ष, रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण कर थानाधिकारी से थाने में दर्ज मुकदमों की जानकारी प्राप्त करने के साथ ही क्षेत्र में अपराधों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर क्षेत्र का भ्रमण भी किया। उन्होंने नेछवा क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस दौरान नेछवा तहसीलदार नारायणराम दैया, थानाधिकारी विमला बुडानिया सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments