गांव- गांव, ढ़ाणी - ढ़ाणी में राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों से जगेगी खेल के प्रति अलख - पदमश्री डॉ कृष्णा पूनिया

   ख़बर गवाह 

ग्राम पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिता का अवलोकन कर किया खिलाड़ियों का उत्साहर्वधन



सीकर 30 अगस्त। मुख्यमंत्री के बजटीय घोषणा की अनुपालना में राज्य खेलों की तर्ज पर पहली बार राज्य के प्रत्येक गांव -गांव व ढ़ाणी -ढ़ाणी में खेलों एवं स्वास्थ्य के प्रति युवाओं का जागरूक करने को लेकर चल रहे राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल के प्रथम चरण में चल रही ग्राम पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का मंगलवार को राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष पदमश्री ओलम्पियन डॉ. कृष्णा पूनिया ने महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गोकुलपुरा व शहीद नौंरगलाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कटराथल का अवलोकन किया। डॉ. कृष्णा पूनिया ने खिलाड़ियों का परिचय लेते हुए उन्हें सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खेल एवं खिलाड़ियों को लेकर काफी संवेदनशील है। खेल के जरिये खिलाड़ी में अनुशासन, नेतृत्व, आत्म विश्वास सरीखे गुणों का विकास होता है।

राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों में भाग लेने के लिए कोई उम्र तय नहीं होने के कारण क्या बूढ़े क्या बच्चे सब में जबरदस्त उत्साह का माहौल बना हुआ है। डॉ. पूनिया ने कहा ने कहा कि खेल मैदान में खिलाड़ी आपस में स्वस्थ्य प्रतिस्र्पधा का परिचय देते हुए विजयी होने के लिए संर्घष करते है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बच्चे अपना ज्यादातर समय मोबाइल पर गेम खेलने पर बर्बाद करते है। मानो कि उनका खेल मैदान से दूर-दूर तक कोई वास्ता ही नहीं हो। इस सोच को बदलने की आवश्यकता है। कहावत है कि स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मस्तिष्क का निवास होता है।

    राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के मुख्य खेल अधिकारी एवं राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल के प्रभारी वीरेन्द्र पूनिया ने खिलाड़ियों एवं आमजन से कहा कि सकारात्मक सोच के साथ किया गया प्रयास निश्चित रूप से लक्ष्य के नजदीक लेकर जाता है। अभावों में ही प्रतिभाएं निखरकर सामने आती है। उन्होंने कहा राज्य सरकार की आउट ऑफ टर्न पॉलिसी की बदौलत अन्तर्राट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेताओं को सीधे तौर पर नौकरी देने की अनूठी पहल की गई है। इसी प्रकार राजस्थान का प्रतिनिधितत्व करने वाले खिलाड़ियों को भी दो प्रतिशत आरक्षण दिया गया है।

    निजी सचिव महेन्द्र सिंह पंवार ने बताया कि इस मौके पर प्रधान प्रतिनिध विजयपाल खीचड़, गोकुलपुरा सरपंच हरप्यारी देवी, कटराथल सरपंच शांति देवी, हरफूल खीचड़, ताराचंद नेहरा, कार्यवाहक जिला खेल अधिकारी वालीबॉल प्रशिक्षक प्रकाश राम, उप जिला शिक्षा अधिकारी (शारीरिक शिक्षा) सीमा चौधरी, सीकर जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष जगदीश फौजी, प्राचार्य मंजू ढ़ाका, देवेन्द्र पारीक सहित काफी संख्या अध्यापक - अध्यापिकाएं व खेल प्रेमी व खिलाड़ी मौजूद थे।

लॉयन्स क्लब सुरभि की अध्यक्ष पूजा शर्मा ने डॉ. कृष्णा पूनिया से की शिष्टाचार भेंट ः-

राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष पदमश्री डॉक्टर कृष्णा पूनिया के सीकर आगमन पर लॉयन्स क्लब सुरभि की अध्यक्ष पूजा शर्मा ने शिष्टाचार भेंट करते हुए स्थापना दिवस समारोह पर सीकर आने का निमंत्रण दिया। डॉ. पूनिया ने लॉयन्स क्लब के द्वारा किए जा रहे कार्यों को सराहते हुए इसे अच्छी पहल बताया। इस मौके पर दैनिक उद्योग आस -पास समाचार पत्र के प्रबन्ध सम्पादक र्कातिकेय शर्मा मौजूद थे।


Any Error? Report to Us

Contents May Subject to copyright 

Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate  


Post a Comment

0 Comments