आधार आथेन्टीफिकेशन 31 अक्टूबर 2022 तक करवाएं

  ख़बर गवाह 

सीकर, 23 सितम्बर। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रवि झाझड़िया ने बताया कि जिला अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा वर्ष 2022-23 में अल्पसंख्यक समुदाय के लिए संचालित केन्द्रीय प्रवर्तित पोस्ट मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स (नवीन-नवीनीकरण) छात्रवृति योजनान्तर्गत नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर जिन विद्यालयों, महाविद्यालयों अथवा शिक्षण संस्थाओं का पंजीयन नही है, वे संस्थान नेशनल स्कॉलरशीप पोर्टल पर पंजीकरण एवं केवाईसी आधार आथेन्टीफिकेशन करवाना सुनिश्चित करें।  इसके अभाव में अगर अल्पसंख्यक समुदाय का कोई भी छात्र छात्रवृति के लिए आवेदन करने से वंचित रहता है तो उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संस्था एवं संस्था प्रधान की होगी। नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर पोस्ट मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स छात्रवृति के ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए है जिनकी अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2022 निर्धारित की गई है। संस्थान से आवेदन पत्र सत्यापन की अंतिम तिथि 15 नवम्बर 2022 निर्धारित कि गई है। उन्होंने कहा कि सीकर जिलें में संचालित समस्त संस्थाएं अल्पसंख्यक समुदाय के सभी विद्यार्थियों से छात्रवृति के लिए आवेदन करवाना सुनिश्चित करें, ताकि कोई भी योग्य विद्यार्थी छात्रवृति से वंचित नही रहें।

     सीकर जिलें में समस्त प्रकार के राजकीय एवं निजी शिक्षण संस्थाएं एन.एस.पी. पोर्टल पर पंजीयन कराकर के वाई सी एवं आधार ऑथेन्टीफिकेशन करवाना सुनिश्चित करें। जैसा कि आपको स्पष्ट है कि संस्था के एनएसपी पोर्टल पर पंजीयन केवाईसी एवं आधार ऑथेन्टीफिकेशन के बिना उस संस्था के छात्र का ऑनलाईन आवेदन करना संभव नही है। एनएसपी पोर्टल पर केवाईसी फार्म भरते समय प्रत्येक संस्थान आईएनओ संस्थान के स्थाई, नियमित कर्मचारी को ही बनाना सुनिश्चित करें।

Any Error? Report to Us

Contents May Subject to copyright 

Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate

Post a Comment

0 Comments