चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़ने के लिए आमजन से की अपील

  ख़बर गवाह 

सीकर, 12 अक्टूबर। जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने जिलेवासियों से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना  से जुड़ने के लिए आमजन से अपील की है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 1 मई 2021 से राज्य की जनता के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की है। यह योजना आमजन के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो रही है। उन्होंने बताया कि जब भी कोई चिरंजीवी परिवार अस्पताल में ईलाज करवाने के लिए जाए तो सबसे पहले अपना जन आधार नंबर एकनोलेजमेंट स्लिप अस्पताल में एडमिशन के समय देवें ताकि अस्पताल के द्वारा चिरंजीवी बीमा योजना में ईलाज प्रारंभ किया जा सके। यदि किसी प्रार्थी को अस्पताल के द्वारा मना किया जाता है   तो प्रार्थी इसकी शिकायत 181 पर दर्ज करवा सकते है। यह सुविधा केवल आईपीडी ईलाज के लिए ही है।

उन्होंने बताया कि जिलेवासियों से कहा कि शीघ्र ही अपने नजदीकी ई-मित्र केन्द्र पर जाकर या चिरंजीवी बीमा योजना की वेबसाईट पर रजिस्ट्रेशन करवाएं जिसमें वार्षिक शुल्क 850 रूपयें निर्धारित है। उन्होंने बताया कि इसके अन्तर्गत प्रत्येक रजिस्टर्ड परिवार को सालाना 10 लाख रूपये तक इंश्योरेन्स मिलता है इसके अलावा 5 लाख रूपये तक का दुर्घटना बीमा तथा हार्ट, आर्गन, लीवर आदि महंगे ट्रांसप्लांट की सुविधा मिलती है। राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा में इस साल इनको स्मार्टफोन भी दिया जाएगा।  उन्होंने बताया कि सीकर जिले में 40 सरकारी अस्पताल,सीएचसी तथा 50 निजी अस्पताल इस योजना से जुड़े हुए हैं तथा इस योजना के अन्तर्गत लगभग 93 करोड रूपये देकर एक लाख से ज्यादा मरिजों को लाभान्वित किया है।


Any Error? Report to Us

Contents May Subject to copyright 

Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate

Post a Comment

0 Comments