ख़बर गवाह
सीकर, 10 अक्टूबर। जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने आदेश जारी कर 23 से 26 अक्टूबर तक दीपावली के पर्व के अवसर पर संभावित आगजनी अथवा जलने की संभावित आकस्मिक घटनाओं को मध्यनजर रखते हुए श्री कल्याण राजकीय चिकित्सालय सीकर में आने वाले मरीजों को तुरन्त उपचार उपलब्ध करवाने के लिए मुनेश कुमारी सहायक कलेक्टर द्वितीय सीकर को नियुक्त किया जाकर निर्देशित किया जाता है कि वे प्रमुख चिकित्सा अधिकारी सीकर से समन्वय रखते हुए अस्पताल में आने वाले मरीजों को तुरन्त ईलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करावें।
Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
Comments
Post a Comment