लक्ष्मणगढ़ में सामाजिक सद्भाव व धार्मिक समरसता को लगेंगे पंख

ख़बर गवाह 

क्षेत्र में पर्यटन विभाग ने 5.10 करोड़ रूपये की लागत के 45 कार्यों की दी स्वीकृत

 

सीकर, 21 अक्टूबर। लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में पर्यटन विभाग द्वारा पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री एवं लक्ष्मणगढ विधायक गोविन्दसिंह डोटासरा ने ब्लॉक लक्ष्मणगढ़, नेछवा व नगरपालिका लक्ष्मणगढ़ के लिए 5.10 करोड़ की लागत के 45 कार्यों की स्वीकृति करवाकर क्षेत्रवासियों को दीपावली से पहले तोहफा दिया है।

    निजी सहायक हेमन्त सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत बादूसर में गोगामेड़ी धाम भुमा छोटा व बादुसर में सत्संग भवन 10-10 लाख रूपये, ग्राम पंचायत बाटड़ानाऊ के भाऊजी की ढाणी में करणी धाम में 10 लाख रूपये, ग्राम पंचायत भिलुण्डा के रूल्याणा पट्टी के ठाकुर जी मंदिर के लिए 8 लाख रूपये, ग्राम पंचायत भूमा बड़ा के शिव मंदिर के लिए 15 लाख रूपये, ग्राम खेड़ी डूकिया के गोगाजी धाम के लिए 9 लाख रूपये, ग्राम पंचायत बिडोदी बड़ी के माताजी मंदिर, बिडोदी छोटी में 10 लाख रूपये, ग्राम पंचायत चुड़ी मियांन में गोगामेड़ी धाम के लिए 10 लाख रूपये, मदीना मस्जिद के लिए 5 लाख रूपये, श्याम मंदिर चुड़ी मियांन के लिए 15 लाख रूपये, ग्राम पंचायत धाननी में गोगामेड़ी धाम के लिए 8 लाख रूपये, ग्राम पंचायत ढहर का बास के ग्राम जैतपुरा रामदेव जी मंदिर मेघवाल बस्ती के लिए 10 लाख रूपये, ग्राम किरडोली छोटी गुंसाई धाम के लिए 5 लाख रूपये, हरिराम जी धाम किरडोली बड़ी में 15 लाख रूपये, दिसनाऊ के गोगाजी धाम के लिए 10 लाख रूपये, ग्राम पंचायत गाडोदा के गोगाधाम के लिए 5 लाख रूपये, ग्राम सोला के गोगामेडी व ठाकुर मंदिर के लिए 15 लाख रूपये, गोगामेडी धाम घस्सू के लिए 10 लाख रूपये, ग्राम गनेडी में शनि महाराज व गोगामेडी धाम के लिए 10 लाख रूपये, सीताराम जी मंदिर गनेड़ी के लिए 10 लाख रूपये, ग्राम पंचायत घिरणिया बड़ा में हनुमान मंदिर रामसिंहपुरा के लिए 10 लाख रूपये, ग्राम हमीरपुरा में माताजी मंदिर व बगीची के लिए 10 लाख रूपये, ग्राम जसरासर के छोटू जी महाराज की बगीची गूंसाई मंदिर भाटा की जोहड़ी के लिए 10 लाख रूपये, ग्राम काछवा रामदेव जी मंदिर व हरिराम जी धाम के लिए 15 लाख रूपये, ग्राम पंचायत कुमास जागीर में माताजी मंदिर के लिए 10 लाख रूपये, बालाजी मंदिर जेवली के लिए 5 लाख रूपये, ग्राम घिरणिया छोटा के गोगाजी व बालाजी मंदिर लिए 10 लाख रूपये, ग्राम पंचायत कुमास जाटान के ठाकुर जी मंदिर अलखपुरा गोदारान में 10 लाख रूपये, ग्राम पंचायत लालासी के रामदेव जी मंदिर ब्राह्मणों की ढाणी बऊ के लिए 10 लाख रूपये, ग्राम पालड़ी के हरिराम जी मंदिर के लिए 15 लाख रूपये, ग्राम पंचायत पाटोदा के ठाकुर जी मंदिर के लिए 10 लाख रूपये व सती धाम के लिए 25 लाख रूपये, माताजी मंदिर हापास के लिए 10 लाख रूपये, निमड़ी बालाजी मंदिर भूरियो की ढाणी के लिए 20 लाख रूपये, ग्राम पंचायत रोरू बड़ी ग्राम रोरू छोटी के ठाकुर जी मंदिर, भोला गिरी बगीची व गोगामंदिर के लिए 20 लाख रूपये, ग्राम तिडोकी बड़ी में धर्मशाला मरम्मत के लिए  5 लाख रूपये, ग्राम पंचायत तुनवा में गोगामेड़ी धाम के लिए 10 लाख रूपये, ग्राम झिलमिल के ठाकुर जी मंदिर के लिए 10 लाख रूपये, बालाजी मंदिर के लिए  8 लाख रूपये, ग्राम पंचायत घाणा के भोमिया जी धाम के लिए  25 लाख रूपये, गोगाजी धाम सिगडोला बड़ा के लिए 10 लाख रूपये, ग्राम पंचायत रूल्याणामाली के शिवालय व रामदेवजी मंदिर विजयपुरा के लिए 20 लाख रूपये, ग्राम पंचायत रहनावा के शिवालय, माधोपुरा के लिए 15 लाख रूपये, ग्राम पंचायत खेड़ी राड़ान के शिव मंदिर हनुमानगढ़ सांखू के लिए 10 लाख रूपये तथा नगरपालिका लक्ष्मणगढ़ में पूरणनाथ जी की बगीची के लिए 7 लाख रूपये के निर्माण कार्यों की सौगात दी है।

    यह स्वीकृति मिलने पर प्रधान पंचायत समिति लक्ष्मणगढ़ मदन लाल सेवदा, सरपंच बादूसर मंजू देवी, बाटड़ानाऊ के पूर्व सरपंच हंसराज, पूर्व प्रधान उर्मिला देवी, भिलुण्डा सरपंच मंजू देवी, जिला परिषद सदस्य बनवारी लाल ढाका, बिडोदी बड़ी सरपंच प्रतिनिधि भगवानाराम, चुड़ी मियांन के गणेश, शरीफ, नरेन्द्र, धाननी के सरपंच प्रतिनिधि हरदेवाराम लाम्बा, ढहर का बास की सरपंच प्रतिनिधि पृथ्वी सिंह, देवेन्द्र गौरा, रामेश्वर जाखड़, दिसनाऊ के झाबरमल मांडिया, झाबरमल नेहरा, सुमेर ढाका, भगवान देव मेघवाल, गाड़ोदा के हनुमान लाम्बा, मुन्नाराम बुडानिया (सोला), घस्सू के मुकेश वर्मा, सुरेश  भास्कर, जिला परिषद सदस्य कपिल शर्मा, मंजू देवी पत्नी लालचन्द, पंकज शर्मा गनेड़ी, घिरणिया बड़ा पंचायत समिति सदस्य सोहन लाल रणवां, ग्राम पंचायत हमीरपुरा के सरपंच बनवारी लाल ढाका, नारायण मेघवाल, खुड़ी बड़ी के विक्रम महला, पंचायत समिति सदस्य छोटु महाराज, काछवा के सागरमल बांगड़वा, दिलीप सिंह, कुमास जागीर सरपंच नन्द सिंह, पंचायत समिति सदस्य जितेन्द्र सिंह शेखावत, कैलाश पारीक, रामनिवास भंवरिया, कुमास जाटन के दिनेश कस्वां, सरपंच प्रतिनिधि घासीराम गोदारा, थानेदार पन्ने सिंह, रामदेव गोदारा, जयप्रकाश गढ़वाल, लालासी राजेन्द्र गढ़वाल, तुलसीराम, मनोहर नैन व लक्ष्मणगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष हाजी मोहम्मद मुस्तफा कुरेशी, उपाध्यक्ष बनवारी लाल पाण्डेय, विप्र कल्याण बोर्ड सदस्य पवन कुमार बुटोलिया, पालड़ी के नन्दलाल गोवला, बिरदीचन्द जांगिड़, भागीरथ मील, जवाहर सिह, पाटोदा के महेन्द्र ढाका, कैलाश ढाका हापास, रोरू बड़ी के कपिल ढाका, सुनिल शर्मा, विकास शिवरान, तिड़ोकी बड़ी मदन सिंह शेखावत, नवरत्न सिंह, जयप्रकाश, तुनवा में देवीलाल, हनुमान सिंह, भीवाराम रैवाड़, घाणा पंचायत समिति सदस्य मनोज सिहाग, एडवोकेट किशोर सिंह, रूल्याणाली में सरपंच प्रतिनिधि मोहनलाल माली, ओमप्रकाश व धमेन्द्र विजयपुरा, रहनावा सरपंच छाजू राम गढ़वाल, ताराचन्द जाखड़, नरेन्द्र धायल व खेड़ी राड़ान के सांवरमल मीणा, शिशराम, किशनलाल, सुखराम, सब्बीर खान व प्रधान पंचायत समिति नेछवा संतरा देवी ने प्रसन्नता व्यक्त कर मिठाईयां वितरित कर विधायक डोटासरा का आभार प्रकट किया।


Any Error? Report to Us

Contents May Subject to copyright 

Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate


Post a Comment

0 Comments