ख़बर गवाह
कुल 45 नये प्रकरण प्राप्त हुए, पिछले 27 प्रकरणों में से 13 का मौके पर निस्तारण
जिला स्तरीय एवं उपखंड अधिकारी आमजन से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण अविलम्ब एवं प्राथमिकता के साथ करवाना सुनिश्चित करें — जिला कलेक्टर डॉ. यादव
सीकर 17 नवम्बर। जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र कलेक्टे्रट परिसर में किया गया। जिला स्तरीय जनसुनवाई में 45 नये प्रकरण प्राप्त हुए है। इनमें 6 प्रकरण सर्तकता समिति में दर्ज कर लिए गए है। वहीं शेष 39 प्रकरणों पर जिला कलेकटर ने समयबद्धता के साथ निस्तारण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने बताया कि पिछली जिला स्तरीय जनुसनवाई में 27 प्रकरण शेष थे जिनमें से 13 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया है तथा शेष 14 प्रकरण प्रक्रियाधीन है।
उन्होंने जिला स्तरीय जनसुनवाई में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा करते हुए सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी जिला स्तरीय एवं उपखंड अधिकारी आमजन से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में अविलम्ब और प्राथमिकता के साथ कार्यवाही करें तथा उनके निस्तारण के संबंध में की गयी कार्यवाही की सूचना को शीघ्रता से भिजवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों एवं लंबित प्रकरणों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। जिला कलेक्टर ने वीडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उपखण्ड अधिकारियों, विकास अधिकारियों, तहसीलदारों एवं अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से वार्ता कर शीघ्रता से समाधान करवाने के निर्देश दिये।
इस दौरान भींवाराम निवासी उदयपुरा दांतारामगढ़ ने नाले से अतिक्रमण हटवाने, रामकुमार सैन निवासी खाचरियावास ने भूमि का सीमाज्ञान करवाकर रास्ता खुलवाने व पट्टा बनवाने के संबंध में, मंगलचन्द निवासी धोद ने रास्ता खुलवाने के संबंध में, जयसिंह निवासी राजपुरा पाटन ने रास्ते से अतिक्रमण हटवाने, धापू कुमारी जगमालपुरा सीकर ने विकलांग स्कूटी दिलवाने, रामसिंह शेखावत निवासी अजीतगढ़ ने चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटवाने, कल्याण सिंह सौलंकी निवासी खाचरियावास ने बंटवाराशुदा भूमि में आवासीय भूखण्ड का पट्टा बनवाने, रामस्वरूप निवासी बगडियों का बास लक्ष्मणगढ़ ने खेल मैदान से 33 केवी की विद्युत लाईन हटवाने, मंजू देवी निवासी पलसाना ने सड़क सीमा पर अवैध अतिक्रमण हटवाने, रमेश कुमार सैन निवासी खाचरियावास ने गौचर भूमि पर पक्के मकानों का अतिक्रमण हटवाने व अवैध पेड़ कटाई व बिजली चोरी को रोकने के संबंध में, घीसालाल रैगर निवासी रींगस ने प्रचलित रास्ते में आने—जाने के लिए पुलिस सहायता दिलवाने, मुकेश कुमार निवासी माण्डोता ने स्पीड़ ब्रेकर बनवाने, मनभरी देवी निवासी चन्दपुरा सीकर ने नगर परिषद द्वारा अनाप्पति निरस्तीकरण आदेश को स्थगित करवाने के संबंध में सहित विभिन्न परिवाद प्राप्त हुए। जिनके निस्तारण के जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर जल्द ही निस्तारण के निर्देश प्रदान किए है।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र मूंड, यूआईटी सचिव राजपाल यादव, उपखण्ड़ अधिकारी गरिमा लाटा,सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग राकेश लाटा,संयुक्त निदेशक डीओआईटी एस.एन. चौहान, नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा, अधीक्षण अभियन्ता पीएचईडी चुन्नीलाल, जिला रसद अधिकारी कपिल उपाध्याय, मुख्य आयोजना अधिकारी अरविन्द सिंह सामौर सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments