नाथूसर में जमकर चली रात्रि चौपाल

ख़बर गवाह 

 जनता हुई कामों से निहाल

सीकर 15 नवम्बर। अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना अनिल महला ने कहा है कि राज्य सरकार अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन कर रही है लेकिन ग्रामीण जन इन योजनाओं के प्रति स्वयं जागरूक रहेंगे तभी वे इनका समुचित लाभ प्राप्त कर सकेंगे। अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना अनिल महला श्रीमाधोपुर पंचायत समिति के नाथूसर ग्राम में रात्रि चौपाल में ग्रामीण जनों को सम्बोधित कर रहे थे।
रात्री चौपाल में 45 प्रकरण प्राप्त हुए जिसमें से 10 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष प्रकरणों में अधिकारियों को निस्तारण करने के  निर्देश दिये गये।
      चौपाल प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी श्रीमाधोपुर दिलीप सिंह ने बताया कि जनसुनवाई में ज्याना देवी ने बताया कि उसके पति का देहांत लगभग 6 माह पूर्व बीमारी से हो गया जिसके कारण परिवार का लालन पालन करना मुश्किल हो रहा है। ज्याना देवी के परिवार में एक लड़की हैं  जिसका  पालन करना एवं पढ़ाना अत्यंत दुभर हो रहा है। उपखण्ड अधिकारी ने रात्रि चौपाल में ही प्रार्थीयां को सरकार द्वारा चलाई गई पालनहार योजना में पंजीयन का कार्य करवाया गया। पंजीयन के उपरांत प्रार्थीया दुर्गा देवी को सालाना 12000 रूपये की राशि प्राप्त होगी जिससे वह अपने परिवार का लालन-पालन का कार्य आसानी से कर सकेगी। ज्यांना देवी ने प्रशासन के सहयोग एवं सरकार की योजना की तारीफ करते हुए कहा कि अब मैं अपनी बच्ची को आसानी से पढ़ा सकूंगी।
 इसी प्रकार रात्रि चौपाल में पशु चिकित्सा उपकेंद्र रतनपुरा के लिए भूमि आवंटन का प्रस्ताव उपखंड अधिकारी के समक्ष रखा गया जिस पर उन्होंने कार्यवाही करते हुए राजस्व विभाग के कर्मचारियों द्वारा पशुपालन विभाग को भूमि के आवंटन की प्रक्रिया का निपटारा कर तत्काल प्रभाव से 0.10 हेक्टेयर भूमि का आवंटन पशु चिकित्सा उपकेंद्र रतनपुरा को करवाया।
 इसी प्रकार जय सिंह ने अपनी माताजी गुमान कंवर पत्नी दयाल सिंह का मृत्यू प्रमाण पत्र जारी नही हो पाने की समस्या बताई। अतिरिक्त जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार विकास अधिकारी श्रीमाधोपुर ने ग्राम विकास अधिकारी नाथूसर को निर्देश प्रदान कर आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करवाई और मौके पर ही मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर प्रार्थी को राहत प्रदान की।
    रात्रि चौपाल में सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग राकेश लाटा, विकास अधिकारी, ब्लॉक सीएमएचओ, जिला, ब्लाक स्तरीय अधिकारी,ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहें।


Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright 
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate

Post a Comment

0 Comments