ख़बर गवाह
सीकर, 9 दिसंबर। जिला स्तरीय समन्वय समिति (डीएलसीसी), जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीएलआरसी) की सितम्बर 2022 तिमाही की बैठक शुक्रवार को जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई।
बैठक में जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव ने जिले के आधारभूत आंकड़ों की प्रगति तथा ऋण जमा अनुपात एवं बैंकिंग मापदंडों, भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न ऋण योजनाओ तथा जिले में वित्तीय समावेशन की विस्तार से समीक्षा कर बेहतर प्रगति करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव ने बैठक में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन तत्व राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत वितरित व्यक्तिगत ऋण डीआईसी योजना, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना अनुजा निगम, डेयरी केसीसी, इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना, इंदिरा महिला शक्ति उघम प्रोत्साहन योजना के तहत मिलने होने वाले ऋण की विस्तार से समीक्षा की तथा कम प्रगति वाली योजनाओं में बैंक अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर अधिक प्रगति अर्जित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे एग्रोप्रोसेसिंग से संबंधित कार्यों को अधिक से अधिक बढ़ावा देने के लिए योजना बनाकर लगातार मॉनिटरिंग करें तथा बैंक के प्रतिनिधियों को कहा कि सीएसआर फंड के सही उपयोग के लिए सामूहिक प्रयासों द्वारा सामाजिक कार्यों में लगाएं तथा पीएम किसान सम्मान निधि योजना में अपात्र कृषकों से राशि वसूली के संबंध में निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव ने इस दौरान सीकर जिला संभाव्यतायुक्त ऋण योजना राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक पुस्तिका का विमोचन भी किया।
बैठक में सहायक महाप्रबंधक आरबीआई अभिषेक दीक्षित, एलडीएम ताराचंद परिहार, डीडीएम नाबार्ड एमएल मीना उप निदेशक कृषि हरदेव सिंह बाजिया सहित संबंधित विभागों के अधिकारी और बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments