ख़बर गवाह
नगर परिषद की टीम ने की छापेमार कार्यवाही, 60 चाईनीज मांझे की चरखीयां व 40 किलो प्लास्टिक किया जब्त
सीकर 05 जनवरी। जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव के निर्देशानुसार आयुक्त नगर परिषद शशिकांत शर्मा के निर्देशन में गुरूवार को चाईनीज मांझे पर रोकथाम की कार्यवाही को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड़ पर नजर आया। टीम द्वारा छापेमार कार्यवाही कर राधाकिशनपुरा, पुरोहित जी की ढ़ाणी में औचक निरीक्षण किया गया। कार्यवाही के दौरान चाईनीज मांझे का विक्रय करने वाले दुकानदारों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों से 60 चाईनीज मांझे की चरखीयां जब्त की। वहीं दुकानदारो को चाइनीज मांझे की ब्रिकी नहीं करने की चेतावनी दी गई।
आयुक्त शर्मा ने बताया कि टीम द्वारा प्रतिबन्धित 32 किलों प्लास्टिक केरी बेग एवं 8 किलों डिस्पोजल गिलास सहित कुल 40 किलों प्रतिबन्धित प्लास्टिक जब्त की गई। वहीं टीम द्वारा आमजन से अपील की गई कि चाईनीज मांझा लोक जीवन के लिए क्षोभकारी है, इसके उपयोग से मानव एवं पशु—पक्षी चौटिल व घायल हो रहे है। टीम ने पतंगबाजी के दौरान चाईनीज मांझे का उपयोग नहीं करने की समझाईश की। यदि कोई व्यक्ति प्रतिबन्ध मांझे विक्रय, उपयोग, भण्डारण करते हुुए पाये जाने पर उसके विरूद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments