एक शाम शहीदों के नाम'' कार्यक्रम आयोजित

 ख़बर गवाह 

पंडित जवाहर लाल नेहरू पार्क एवं नवीन सप्तधातु मूर्ति का हुआ अनावरण

सीकर 25 जनवरी। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर ''एक शाम शहीदों के नाम'' सम्मान एवं सांस्कृतिक संध्या एवं देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्व. पंडित जवाहर लाल नेहरू पार्क एवं नवीन सप्तधातु मूर्ति का अनावरण सीकर विधायक राजेन्द्र पारीक, सभापति नगर परिषद जीवण खां, बीसूका उपाध्यक्ष सुनीता गिठाला,जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव, जिला पुलिस अधीक्षक कुुंवर राष्ट्रदीप ने नेहरू पार्क में किया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ किया गया। अतिथियों ने शहीद विरांगनाओं का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र—छात्राओं ने देशभक्ति गानों पर नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। वहीं प्रिंस स्कूल, टेगौर स्कूल, यूरो इंटरनेशनल स्कूल के म्यूजीकल बेंड द्वारा छात्र—छात्रााओं ने ''ऐ मेरे वतन के लोगों'' देश भक्ति से ओत—प्रोत गीतों की प्रस्तुति दीं। शिक्षकगणों द्वारा भी ''रींगस म भेंरूजी थारों देवरों रें'' नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर आयुक्त शशिकांत शर्मा सहित जनप्रतिनधिगण, गणमान्य नागरिक व पार्षदगण तथा स्कूल के छात्र—छात्राएं मौजूद रही।


Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright 
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate

Post a Comment

0 Comments