15 जनवरी तक आवेदन आंमत्रित

 ख़बर गवाह 

कालीबाई भील मेघावी छात्रा स्कूटी योजना के आवेदन पत्र 15 जनवरी तक आंमत्रित

सीकर,26 दिसंबर। अल्पसंख्यक समुदाय की होनहार छात्राओं के लिए वर्ष 2022—23 में कालीबाई भील मेघावी छात्रा स्कूटी योजना के लिए आवेदन आमंत्रित करने की अंतिम तिथि 21 दिसंबर 2022 से बढ़ाकर 15 जनवरी 2023 तक कर दी गई है।
 जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि कालीबाई मेघावी छात्रा स्कूटी योजना के लिए आयुक्तालय, कॉलेज शिक्षा, जयपुर की विभागीय वेबसाईट https://hte:rajasthan.gov.in पर अल्पसंख्यक वर्ग की 12वीं उत्तीर्ण छात्राओं के लिए अल्पसंख्यक मामलात विभाग की योजनान्तर्गत ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये थे।
उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की सीनियर सैकण्डरी अथवा समकक्ष परीक्षा में 65 प्रतिशत  एवं केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सीनीयर सैकण्डरी, समकक्ष परीक्षा में 75  प्रतिशत  न्यूनतम प्राप्तांक से उत्तीर्ण की हो एवं जिन छात्राओं का सीनियर सैकण्डरी परीक्षा परीणाम 2022 में घोषित हुआ हो तथा महाविद्यालय या किसी  व्यवसायिक, तकनीकी संस्थान  में नियमित अध्ययनरत हो तथा  छात्रा के माता-पिता की वार्षिक आय 2.5 लाख तक होनी चाहिए। सीनियर सैकण्डरी के बाद छात्रा राजस्थान के किसी भी महाविद्यालय  सामान्य, तकनीकी शिक्षा में नियमित अध्ययनरत होनी चाहिए। इस योजना की पात्रता वरियता राज्य स्तर पर निर्धारित की जायेगी। आवेदन करने के लिए छात्राओं के पास जन आधार कार्ड होना आवश्यक है एवं उसमें भरी हुई सूचनाएं और  जाति मूल-निवास बैंक डिटेल आदि अपडेट होनी चाहिए।


Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright 
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate

Post a Comment

0 Comments