कुष्ठ की जांच एवं ईलाज समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों पर निःशुल्क उपलब्ध

ख़बर गवाह 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने दिखाई हरी झण्डी

राष्ट्रीय कुष्ठ रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 13 फरवरी तक मनाया जाएगा कुष्ठ जागरूकता पखवाड़ा


सीकर 31 जनवरी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार से जिले में शुरू किए गए राष्ट्रीय कुष्ठ रोग उन्मूलन अभियान के तहत मंगलवार को स्वास्थ्य भवन से कुष्ठ प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। 13 फरवरी तक चलने वाले कुष्ठ जागरुकता पखवाड़े के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. निर्मल सिंह प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
सीएमएचओ डॉ. निर्मल सिंह ने बताया कि आमजन कुष्ठ रोग के बारे में पूरी जागरुकता बरतें और कुष्ठ रोग की जांच करवाएं एवं कुष्ठ रोगियों की हर प्रकार से सहायता करें। कुष्ठ रोग एक मामूली बीमारी है, जो एक जीवाणु (लेप्रा बेसिली) से होता है। यह कोई छुआछूत या आनुवंशिक रोग नहीं है। इसकी जांच एवं ईलाज सभी सरकारी अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुफ्त में उपलब्ध है। कुष्ठ रोग की शुरूआत में पहचान एवं जांच करवाते हुए पूर्ण इलाज लिया जाए, तो कुष्ठ रोग पूरी तरह से ठीक हो जाता है। शारीरिक विकलांगता से बचा जा सकता है। इसका इलाज कुछ मामलों में छह माह एवं कुछ मामलों में 12 माह का हो सकता है।
डिप्टी सीएमएचओ डॉ. अशोक महरिया ने कुष्ठ रोग की जानकारी देते हुए बताया कि चमड़ी पर चमड़ी के रंग से फीका, एक या एक से अधिक दाग या धब्बे, जिसमें सुन्नपन, सूखापन, पसीना न आता हो, खुजली या जलन, चुभन न होती हो, तो कुष्ठ रोग हो सकता है। शरीर पर, चेहरे पर, भौंहो के ऊपर, कानों के ऊपर सूजन-गठान, दाने या तेलीय चमक दिखाई पड़े, तो कुष्ठ रोग हो सकता है। हाथ पैर में सुन्नता, सूखापन एवं कमजोरी होने पर भी कुष्ठ की जांच करवाएं। उन्होंने जिलेवासियों से आह्वान किया कि अगर स्वयं को या पड़ोस के किसी व्यक्ति को इस तरह के दाग धब्बे हों तो आशा सहयोगिनी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता व चिकित्सक से सम्पर्क कर उसकी जांच करवाएं। यदि कोई व्यक्ति कुष्ठ रोग से पीड़ित है, तो उसके साथ किसी भी तरह का भेदभाव न करें एवं जहां तक हो सके उसकी हर प्रकार से सहायता करें। इस मौके पर चिकित्सा विभाग में कार्यरत सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।



Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright 
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate

Post a Comment

0 Comments