सीकर। सीकर जिला केमिस्ट एसोसिएशन के सानिध्य में एक आरजीएचस की कार्यशाला का आयोजन सीकर जिले के मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी अशोक महरिया, औषधि नियंत्रक अधिकारी कमल छिपा, बलदेव चौधरी (ड्रग कंट्रोल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ आल इंडिया महासचिव) एवं ,गजानन कुमावत, महेंद्र सिंह बाजिया एवं आरजीएस के सभी दवा व्यवसाय की एक मीटिंग का आयोजन रखा गया। इस कार्यशाला में आरजीएचएस के नियमों की पालना करते हुए दावों की क्रय विक्रय के संदर्भ में एवं उसके रिकॉर्ड को दुरुस्त रखने के संदर्भ में विमर्श को शामिल किया गया।
कार्यशाला में आरजीएचएस की एक कमेटी का भी सामूहिक निर्णय लेकर आ रही समस्याओं के समाधान हेतु आरजीएचएस कार्यकारिणी के सर्वसम्मति से नाम रखे गए जिसमें संयोजक देवकीनंदन पारीक, मनोज गोरा, बलवीर रोहिल्ला, भंवर, राकेश सोनी, , उमेश शर्मा, महेंद्र जांगिड़ आदि सभी केमिस्ट आरजीएचएस की समस्याओं के समाधान हेतु कार्य करेंगे। साथ ही सरकार की दी गई दिशा-निर्देशों की पालना सीकर जिला केमिस्ट एसोसिएशन के सानिध्य में करते रहेंगे एवं जिले को राजस्थान प्रदेश में अग्रणी रखेंगे। इस मौके पर जिला केमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष संजीव नेहरा, मनीष शर्मा सचिव, प्यारेलाल, रुपाराम शेषमा, सीताराम, चेनाराम, सुरेश बगड़िया, भूपेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह दीपपुरा, आदि मौजूद थे।
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate

Comments
Post a Comment