सीकर, 24 जून। माननीय मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाडे के तहत जिले की चयनित ग्राम पंचायतों में मंगलवार से शिविर आरम्भ हुए। जिले के समस्त उपखंड क्षेत्र में आयोजित शिविरों में बड़ी संख्या में पात्र लाभान्वित हुए। योजनाओं का लाभ मिलने पर लाभान्वितों ने माननीय मुख्यमंत्री और राज्य सरकार का आभार जताया।
जिला कलक्टर मुकुल शर्मा के अनुसार जिले में 24 जून से लेकर 9 जुलाई 2025 तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत शिविरों का आयोजन किया जाएगा। पहले दिन समस्त उपखंड क्षेत्र की चयनित ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित हुए। इन शिविरों में विभिन्न राजकीय विभागों द्वारा पात्र व्यक्तियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया। योजनाओं का लाभ मिलने पर लाभान्वितों ने मुख्यमंत्री और राज्य सरकार का आभार जताया।
जिला प्रशासन की ओर से शिविरों निरीक्षण सहित अन्य व्यवस्था समन्वय के लिए नियुक्त अधिकारियों ने भी स्थान पर आयोजित शिवरों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने शिविर में आने वाले प्रकरणों, निस्तारित किए गए प्रकरणों और लम्बित प्रकरणों पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान ई-मित्र संचालकों को प्रातः 9.30 बजे से लेकर सायं 5.30 बजे तक शिविर में मौजूद रहकर पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments