चूरू एपीआरओ मनीष का किया स्वागत

ख़बर गवाह 

 चूरू एपीआरओ मनीष का किया स्वागत, विद्यार्थियों का किया मार्गदर्शन

सीकर,11 फरवरी। जिले के रामगढ़ शेखावाटी कस्बे में शेखावाटी शिक्षण संस्थान की ओर से निदेशक सुरेश रेवाड़ एवं प्राचार्य विजयपाल कुलहरी ने चूरू एपीआरओ मनीष कुमार का माला पहनाकर एवं अभिनंदन पत्र भेंट कर स्वागत किया।
इस मौके पर एपीआरओ मनीष कुमार ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देते हुए मेहनत और समर्पण के साथ बोर्ड परीक्षाओं को तैयारी करने की बात कही। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी लक्ष्य एवं समय सीमा निर्धारित करते हुए नियमित अध्ययन करें एवं व्यक्तित्व विकास के सभी पक्षों पर ध्यान दें। विद्यार्थियों से नशा नहीं करने, कर्तव्यनिष्ठा एवं मेहनत से काम करने तथा पारंपरिक संस्कारों को निभाते हुए समाज को आगे बढ़ाने की बात कही तथा राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर निदेशक सुरेश रेवाड़ तथा प्राचार्य विजयपाल कुलहरी ने विद्यार्थियों को अपने लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करते हुए आगामी बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने की बात कही। अपने आदर्शों से सीखने तथा स्वयं उदाहरण प्रस्तुत करते हुए अपने व्यक्तित्व के संपूर्ण विकास पर ध्यान देने के साथ ही समाज को शिक्षित एवं सक्षम बनाने में भागीदारी निभाने का आह्वान किया।
इस मौके पर समस्त स्टाफ ने भी अपने विचार व्यक्त किए। एपीआरओ मनीष ने विद्यालय प्रशासन एवं विद्यार्थियों का आभार जताया।
इस अवसर पर  दिलीप सिंह शेखावत, सुरेश कुमार मेघवाल, , नवाब खान, राखी रोहिल्ला, मुकेश पारीक, कौशल्या कुमारी,  चंद्रकला, छगनलाल, नेमीचंद मेघवाल, तैयब हुसैन, प्रकाश बरवड़, विकास कुमार मेघवाल सहित समस्त विद्यार्थी  मौजूद रहे।



Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright 
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate

Post a Comment

0 Comments