नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण समापन कार्यक्रम आयोजित

 ख़बर गवाह 

आपदा के दौरान नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों की प्राथमिकता आमजन की सुरक्षा करना हो - एसडीएम कौशिक


सीकर 24 मार्च। नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों का 10 दिवसीय बुनियादी प्रशिक्षण का समापन सिविल डिफेंस कार्यालय कुड़ली में शुक्रवार को आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में उपखण्ड़ अधिकारी सीकर जय कौशिक ने अपने उद्धबोधन में कहा कि नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक अपने दैनिक जीवन में आने वाली आपदा में आमजन की सुरक्षा करना प्राथमिक जिम्मेदारी समझते हुए कार्य करें। स्वयंसेवक आपदा की स्थिति में आम नागरिकों को तत्परता दिखाते हुए पीड़ितों को बचाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सिविल डिफेंस की टीम ने हाल हीं में नवलगढ़ रोड़ पर हुई घटना में तत्परता दिखाते हुए बच्ची को बचाने का प्रयास किया वो अपने आप में काबिले तारीफ है।
कार्यक्रम में जूनियर स्टॉफ ऑफिसर निदेशालय जयपुर फूलचंद चौधरी ने कहा कि आपदा की प्रथम कड़ी सिविल डिफेंस है। उन्होंने स्वयंसेवकों से कहा कि आपका ध्येय सुरक्षा को प्राथमिकता होनी चाहिए क्योंकि नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक प्रशासन के वफादार स्रोत है जिसके माध्यम से स्थानीय स्तर पर होने वाली घटनााओं को काबू किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी स्वयंसेवक जहां तक हो सके किसी का जीवन बचानें का प्रयास जरूर करें।
चीफ वार्डन सिविल डिफेंस सीकर मदन सिंह कुड़ी ने बताया कि नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक सिविल डिफेंस प्रशिक्षण के माध्यम से दैनिक जीवन में आने वाली विभिन्न आपदाओं में लोगों की जान बचाते हुए किस प्रकार आमजन की मदद करते है, इन सभी बचाव कार्यो के बारें में जानकारी दी गई। वहीं चीफ वार्डन कुड़ी ने कार्यक्रम के दौरान के दौरान पधारें सभी अतिथियों का माला व पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत व सम्मान किया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों के समक्ष स्वयंसेवकों ने मॉकड्रिल के माध्यम से विस्फोट व आगजनी सहित आपदाओं की घटनाओं में किस प्रकार पीड़ितों की मदद की जाती है, इसकी सम्पूर्ण जानकारी दी।  
कार्यक्रम में अतिथियों ने स्वयंसेवकों को उत्कृष्ट प्रशिक्षण दिए जाने पर सिनियर अनुदेशक कैलाश मीणा, कैलाश यादव, रामस्वरूप रणवां, श्रवण कुमार बुरड़क, मुकेश कुमार सैनी, रियाजूदीन तगाला, शीशराम, मनरूप सिंह शेखावत का माला व मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
इस अवसर नायब तहसीलदार राजेन्द्र कुमार, सहायक लेखाधिकारी सहायता शाखा बनवारी लाल चौहान, धर्मराज हाथीवाल, कुड़ली सरपचं संतोष देवी, सरपंच प्रतिनिधि प्रभुदयाल ओला, कंट्रोल रूम प्रभारी बनवारी लाल भूकर, सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी व नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक उपस्थित थे।



Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright 
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate



Post a Comment

0 Comments