शांति समिति की बैठक आयोजित

  ख़बर गवाह 

रामनवमी के अवसर पर निकलने वाली शोभायात्रा  की सभी तैयारियां पूरी - जिला कलेक्टर

सीकर विधायक राजेन्द्र पारीक, सभापति जीवण खां सहित प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद


 

सीकर, 27 मार्च। सीकर में रामनवमी पर निकलने वाली भव्य शोभायात्रा के सफल आयोजन के लिए  सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में  जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में बैठक  आयोजित हुई। बैठक में सीकर विधायक राजेन्द्र पारीक, सभापति जीवण खां सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में ज़िले के र्धामिक, सामाजिक और व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने रामनवमी शोभायात्रा को सफल बनाने के लिए अपने-अपने सुझाव दिए और इस दौरान आने वाली समस्याओं से जिला प्रशासन को अवगत करवाया।

 इस दौरान सीकर विधायक राजेन्द्र पारीक ने कहा कि सीकर हमेशा से ही सद्भावना का प्रदेश रहा है, यहां सभी समाज के लोग  त्यौंहारों को आपस में मिलजुल कर मनाते हैं। सीकर  जिला प्रशासन हमेशा से ही सभी तैयारियों को लेकर सक्रिय रहता है, इसके साथ ही हम सब की भी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम सभी सामाजिक और र्धामिक सद्भावना बनाए रखते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाएं।

नगर परिषद सीकर सभापति जीवण खां ने कहा कि  रामनवमी की शोभायात्रा को लेकर नगर परिषद सीकर द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है तथा इस दौरान शहर के सभी लोग  आपस में आपसी समन्वय और सद्भावना के साथ शोभायात्रा में शामिल रहेंगे।

बैठक में जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने कहा कि रामनवमी के अवसर पर निकलने वाली शोभायात्रा की सभी तैयारियां जिला प्रशासन ने पूर्ण कर ली है तथा प्रशासन किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पूर्णतया  अलर्ट है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया से फैलने वाली  फेक न्यूज़  और नकारात्मक खबरों को लेकर पुलिस प्रशासन अर्लट रहे तथा अभय कमांड सेंटर के माध्यम से पूरी निगरानी रखें। उन्होंने अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिए कि शोभायात्रा मार्ग पर आने वाले बिजली के ढीले तारों और कम ऊंचाई वाले तारों को ऊंचा करवाएं तथा आबकारी विभाग यात्रा मार्ग में आने वाली शराब की सभी दुकानें बंद रखवाना सुनिश्चित करें। जिला प्रशासन और पुलिस ने यात्रा के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए बड़ी संख्या में सिविल ड्रेस पहनें महिला और पुरुष पुलिसकर्मी तैनात किए हैं।  जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने कहा कि समाज की सद्भावना  बिगाड़ने वालों के प्रति जिला प्रशासन की जीरो टॉलरेंस की नीति रहेगी।

 पुलिस अधीक्षक, सीकर करण शर्मा ने बताया कि राम नवमी के अवसर पर निकलने वाली शोभायात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है इसके लिए यात्रा मार्ग की ड्रोन से मॉनिटरिंग होगी तथा वीडियोग्राफी करवाने के साथ ही छतों से सघन निगरानी भी रखी जाएगी। उन्होंने रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा आयोजित करवा रहे संगठनों से अपील करते हुए कहा कि बाहर से आने वाली झांकियों का रूट पुलिस प्रशासन को पहले से दे देवें ताकि बाद में कोई अव्यवस्था नहीं हो सके। 

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र मूंड, उपखंड अधिकारी सीकर जय कौशिक, एसई पीएचईडी चुनीलाल भास्कर, एसई विद्युत नरेंद्र गढ़वाल, पूर्व अतिरिक्त जिला कलेक्टर ईश्वर सिंह राठौड़, शांति समिति के सदस्य समाजसेवी विनोद नायक, राजेन्द्र खण्डेलवाल, राधेश्याम पारीक सहित जनप्रतिनिधिगण, जिला स्तरीय अधिकारी, र्धामिक, सामाजिक और व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।





Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright 
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate

Post a Comment

0 Comments