ख़बर गवाह
जल संरक्षण की उपयोगिता की दी जानकारी
सीकर 09 मार्च। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (आरयूआईडीपी) चतुर्थ चरण द्वारा लक्ष्मणगढ़ में आमजन की सुविधा के लिए जल प्रदाय तंत्र मे सुधार और विकास के विभिन्न आधारभूत कार्य करवाये जा रहे हैं। सुविधाओं के बेहतर उपयोग और रख—रखाव जन सामान्य की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिये विभिन्न जन जागरूकता के कार्यक्रम भी समय-समय पर करवाये जा रहे है। लक्ष्मणगढ़ के जोन 3 बी सदाबहार मोहल्ला में महिलाओं के साथ—साथ समूह चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पीएमसीबीसी आरयूआईडीपी जयपुर से आई जेंडर विशेषज्ञ किरन जीत संधू ने उपस्थित महिलाओं और आमजन से परियोजना कार्यों के तहत किये जाने वाले कार्यों के बारे में पूरी जानकारी ली व परियोजना के तहत किये जा रहे विकास कार्यों से भविष्य में मिलने वाले लाभ से अवगत करवाया। वहीं उपस्थित महिलाओं से वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट शुरू होने से पहले ओर वर्तमान की पेयजल की स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने जल संरक्षण की उपयोगिता बताते हुए कहा कि जितनी आवश्यकता हो उतना ही जल का उपयोग करें, नहानें के लिए अधिक जल व्यर्थ नहीं करे, नलों के टूटी अवश्य लगायें पानी का रिसाव नही हों। जल का व्यथ उपयोग हमारे जीवन को संकट मे डाल सकता हैं। इस कार्यक्रम में कैप के सहायक सामाजिक विकास अधिकारी कैप आरयूआईडीपी फतेहपुर कमलेश कुमार शर्मा, नीरज, प्रियंका, पूजा का सहयोग रहा।
Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments