शहीद दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम

ख़बर गवाह 

 शहीद दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त


सीकर 21 मार्च। अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीकर राकेश कुमार ने आदेश जारी कर स्वतन्त्रता सेनानी शहीद भगत सिंह, राजगुरू एवं सुखदेव की स्मृति में शहीद दिवस 23 मार्च 2023 को जिला मुख्यालय एवं उपखण्ड़ मुख्यालय तथा ग्राम पंचायत स्तर पर अंहिसा मार्च का आयोजन करने के साथ ही प्रात: 8:30 बजे सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया जावें। अंहिसा मार्च कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए संबंधित अधिकारियों को नियुक्त कर दायित्व सौंपे है।
आदेशानुसार कार्यक्रम का व्यापक प्रचार—प्रसार करने के लिए सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी सीकर, अंहिसा मार्च में छात्र—छात्राओं, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाईड, नेहरू युवा केन्द्र के युवाओं के साथ—साथ गांधीवादी, खादी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं की सहभागिता, अंहिसा मार्च मे भाग लेने वाले छात्र—छात्राओं एवं अन्य जन के पास महात्मा गांधी एवं अन्य माहपुरूषों के शान्ति एवं अंहिसा संदेश लिखी तख्तियां होने की सुनिश्चिता के लिए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सीकर, जिला खेल अधिकारी सीकर, सर्किल आफिसर भारत स्काउट गाईड, कमाण्डेट एनसीसी एवं एनएसएस, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सीकर को, महात्मा गांधी के भजन एवं देशभक्ति के गीतों को गाने, ध्वनि प्रसारण की व्यवस्था, अंहिसा मार्च में भाग लेने वाले लोगों के लिए पेयजल, निर्बाध पैदल मार्ग की सुनिश्चितता के लिए आयुक्त नगर परिषद व यातायात प्रभारी सीकर शहर को नियुक्त किया है।  
इसी प्रकार कार्यक्रम को सभी जिला, उपखण्ड, ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर वर्चुअल माध्यम से सफलतापूर्वक कनेक्ट के लिए उप निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग को, समस्त उपखण्ड मुख्यालय पर कार्यक्रम का सफल आयोजन करवाने, कार्यक्रम के आयोजन की फोटो, न्यूज कटिंग prosikar@gmail.com पर भिजवाने के लिए समस्त उपखण्ड अधिकारियों, समस्त विकास अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए है।  





Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright 
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate

Post a Comment

0 Comments