सीकर शहर को घेरता दलदल

शाहपुरा में टीबड़ा हॉस्पिटल की ओर से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

शाहपुरा। क्षेत्र के नागरिकों की स्वास्थ्य सुविधा को ध्यान में रखते हुए टीबड़ा हॉस्पिटल, सीकर की ओर से 20 जुलाई 2025 को सेठ जगन्नाथ काबरा राजकीय विद्यालय, शाहपुरा में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सरपंच हरफूलसिंह चौधरी व अन्य गणमान्य नागरिकों ने व्यवस्थाएं संभालीं। डॉ० रमाकांत टीबड़ा, डॉ० विपिन महला व उनकी टीम ने शिविर में सेवाएं प्रदान की। शिविर में बीपी, शुगर, श्वास और अन्य सामान्य तकलीफों की जांच की गई तथा फिजिशियन की देखरेख में मौके पर ही ईलाज प्रदान किया गया। इसके अलावा, घुटनों के दर्द, स्लिप डिस्क, कमर दर्द एवं गर्दन दर्द से पीड़ित मरीजों की भी विशेषज्ञ डॉक्टरों ने जांच की। चयनित मरीजों के घुटना प्रत्यारोपण, कूल्हा प्रत्यारोपण और रीढ की हड्डी के ऑपरेशन टीबड़ा हॉस्पिटल, बसंत विहार, सीकर में निःशुल्क किए जाएंगे, जिससे जरूरतमंद मरीजों को अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा मिल सके। इस अवसर पर अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर डॉ. रमाकांत टीबड़ा ने बताया कि शिविर का उद्देश्य ग्रामीण अंचल के अधिक से अधिक लोगों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है। शिविर में लगभग 200 स...

टीबड़ा हॉस्पिटल, बसंत विहार सीकर में ईवनिंग ओपीडी सेवा शुरू

 


सीकर। कई मरीज अपने कार्यक्षेत्र की व्यस्तता के चलते सप्ताह के दिनों में डॉक्टर से परामर्श नहीं ले पाते और अपनी समस्याओं को नजरअंदाज करते रहते हैं। बसन्त विहार स्थित टीबड़ा हॉस्पिटल ने उनकी इस समस्या को दूर करने के लिए यह अनूठा कदम उठाया है। 

टीबड़ा हॉस्पिटल ने कामकाजी लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ईवनिंग ओपीडी सेवा शुरू की है। अब ऑर्थोपेडिक (हड्डी और जोड़ों) से जुड़ी समस्याओं के लिए मरीजों को शनिवार या रविवार का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।  अब मरीज हर सोमवार से शुक्रवार, शाम 5:00 बजे से रात 8:00 तक भी  बिना किसी देरी के अपने ऑर्थोपेडिक समस्याओं का इलाज करा सकते हैं।

डॉ. रमाकांत टीबड़ा ने बताया कि कामकाजी लोग अक्सर सप्ताह के दिनों में अपनी व्यस्तता के कारण चिकित्सक से परामर्श का समय नहीं निकाल पाते, जिससे उनकी समस्याएं गंभीर हो सकती हैं। इस समस्या को हल करने के लिए हमने यह पहल की है, ताकि मरीज बिना किसी देरी के इलाज प्राप्त कर सकें।"

यह सेवा सीकर और आसपास के क्षेत्रों के मरीजों के लिए एक बड़ा राहत भरा कदम है। टीबड़ा हॉस्पिटल ने अपने अत्याधुनिक उपकरणों और विशेषज्ञ टीम के साथ मरीजों की स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान करने की प्रतिबद्धता जताई है।
टीबड़ा हॉस्पिटल में अब आयुष्मान योजना के अलावा RGHS, ECHS व सभी प्राइवेट इंस्योरेन्स लाभार्थी अपना कैशलेस ईलाज़ करवा सकते हैं। अधिक जानकारी हेल्पलाइन नंबर 01572-243691, 7728890338 पर ली जा सकती है।

Any Error? Report  

Contents May Subject to copyright 

Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate

Comments