नई पीढ़ी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अहिंसा के विचारों को आगे बढ़ाने का कार्य करें - शिवभगवान नागा

  ख़बर गवाह 

शहीद दिवस  के अवसर पर गुरूवार को अहिंसा मार्च और  सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।


सीकर गुरुवार, 23 मार्च। स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह, राजगुरू एवं सुखदेव की स्मृति में शहीद दिवस  के अवसर पर गुरूवार को अहिंसा मार्च और  प्रात: 8:30 बजे सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। सदस्य राज्य बाल संरक्षण आयोग के शिवभगवान नागा और  अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार  ने अहिंसा मार्च को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा बजरंग कांटा स्थित कार्यालय जिला शिक्षा विभाग पर मार्च का समापन हुआ। एनसीसी स्काउट और स्कूली विद्यार्थियों ने  अहिंसा मार्च में बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा महात्मा गांधी के अहिंसा के सिद्धांतों को अपनाने का संदेश दिया। इस दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अहिंसा के प्रिय भजनों का गायन किया गया। इस कार्यक्रम में सदस्य बाल संरक्षण आयोग नागा ने कहा कि आज की नई पीढ़ी को महात्मा गांधी के अहिंसा के विचारों पर गहनता से चिंतन करने की जरूरत है। बापू के अहिंसा के विचारों को आगे बढ़ाने के लिए ही आज के दिन को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि आज सीकर शिक्षा नगरी के रूप में बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है और इसने अपनी छाप पूरे देश में छोड़ी है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को संदेश देते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ संस्कार और माता-पिता के सपने को पूरा करने का प्रण ले तथा मोबाइल फोन का सीमित और सही उपयोग करें। एडीएम राकेश कुमार ने एनसीसी स्काउट और स्कूली विद्यार्थियों को संदेश देते हुए कहा कि आपके जीवन का यही समय है जिसमें जीवन का निर्माण होता है और आप डिसाइड करते हैं कि आप किस दिशा में जाएंगे, कैसे नागरिक  बनेंगे और अपने जिम्मेदारियों को कैसे पूरा करेंगे तथा इसी उम्र में बच्चों और विद्यार्थियों का माइंड परिपक्व होता है इसलिए एक दूसरे का सहयोग करें तथा महात्मा गांधी के अहिंसा के सिद्धांतों को अपनाने का प्रण लें। राज्य सरकार ने  महात्मा गांधी के अहिंसा के सिद्धांतों को आगे बढ़ाने और नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए शांति  अहिंसा निदेशालय बनाया गया है। इस दौरान एसडीएम सीकर जय कौशिक, डीएसओ कपिल उपाध्याय, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग राकेश कुमार लाटा, सहायक निदेशक जनसंपर्क विभाग पूरणमल, समाज सेवी विनोद नायक, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ओपी राहड, जिला खेल अधिकारी अशोक कुमार, सहायक निदेशक महिला अधिकारिता अनुराधा सक्सेना, महावीर पुरोहित, अर्चना मोर्य, सीओ स्काउट बसंत लाटा सहित  जिला स्तरीय अधिकारी मीडियाकर्मी तथा एनसीसी स्काउट और स्कूली छात्र, छात्राओं ने  बड़ी संख्या में उपस्थित होकर अहिंसा रैली में भाग लिया।




Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright 
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate

Post a Comment

0 Comments