जिला स्तरीय शिविर आयोजित

ख़बर गवाह 

उद्यम प्रोत्साहन योजना 2022 का जिला स्तरीय शिविर आयोजित

सीकर, 3 मार्च। राज्य के समग्र औद्योगिक विकास में कमजोर एवं वंचित वर्गों की प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा वार्षिक बजट 2022-23 में डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजस्थान दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना - 2022 लागू करने की घोषणा की गई तथा 7 अक्टूबर, 2022 को योजना लागू की गई है।
इस योजना में अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के लिए विशेष प्रावधान किये गये जैसे उनको तकनीकी जानकारी देने हेतु प्रशिक्षण की व्यवस्था, उद्योग स्थापित करने के लिए रीको में भूमि आंवटन की शर्तों में संशोधन तथा उनको उद्यम स्थापना में ऋण लेने पर ब्याज का भार ज्यादा वहन नहीं करना पडे इसलिए 6 से 9 प्रतिशत तक 5 वर्ष के लिए ब्याज अनुदान एवं कुल परियोजना लागत का 25 प्रतिशत अथवा 25 लाख रू. जो भी कम हो का मार्जिन मनी अनुदान का भी प्रावधान किया गया है। साथ ही वंचित वर्ग के पास बैंक को  रहन रखने की सम्पति नहीं होने पर सीजीटीएमएसई फीस  सरकार द्वारा वहन की जाएगी ।
योजना के प्रचार-प्रसार करने तथा योजना की जानकारी प्रदान करने के लिए शनिवार को जिला स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बीसूका उपाध्यक्ष  सुनीता गठाला, अग्रणी जिला प्रबन्धक  टी. सी. परिहार, महिला अधिकारिता विभाग की डॉ. अनुराधा सक्सेना तथा डिक्की के जिला समन्वयक अमिनेश रोलन ने भाग लिया। शिविर में लक्षित वर्ग के प्रतिनिधियों के अतिरिक्त सीए सुनील मोर, संजय कुमावत, पंकज खेतान के अतिरिक्त बैंक ऑफ बड़ौदा के जिला समन्वयक  केके वर्मा सहित लगभग 50 बैंक प्रतिनिधियों ने भाग लिया ।  विकास सिहाग महाप्रबन्धक ने एमएलयूपीवाई योजना में राज्य में प्रथम स्थान पर रहने अग्रणी जिला प्रबन्धक एवं सभी बैकर्स का अभार व्यक्त किया तथा नवीन योजनान्तर्गत लक्ष्यार्जन में सभी बैंकर्स से सहयोग की अपेक्षा की। डॉ. अनुराधा सक्सेना ने महिला अधिकारिता विभाग की इन्दिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना की जानकारी दी तथा महिलाओं की भागीदारी के लिए सभी से आह्वान किया । कार्यशाला में जिला उद्योग केन्द्र के धर्मेन्द्र दाधीच द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर राजस्थान दलित, आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना, 2022 की विस्तृत जानकारी जानकारी प्रदान की गई तथा आह्वाहन किया कि अनुसूचित जाति,जनजाति वर्ग के व्यक्ति योजनान्तर्गत ब्याज अनुदान एवं मार्जिन मनी अनुदान की सहायता प्राप्त कर सक्षम हो सकते है।  दाधीच द्वारा बैंकों से पूर्व की भांति सहयोग करते हुए लक्ष्याजर्न की अपेक्षा की गई । अग्रणी जिला प्रबन्धक द्वारा उपस्थित आगन्तुकों से बैंकिंग प्रक्रियाओं की जानकारी प्रदान की तथा बैंकर्स से प्रगति की चर्चा की गई। बीसूका उपाध्यक्ष  सुनीता गठाला द्वारा राज्य सरकार द्वारा लागू की गई कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से अवगत कराया तथा सदन से आह्वान किया कि योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाये जाने से वंचित वर्ग इसमें लाभान्वित होंगे ।




Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright 
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate

Post a Comment

0 Comments