अल्पसंख्यक युवाओं के लिए अन्तराष्ट्रीय भाषा सीखने का सुनहरा मौका

  ख़बर गवाह 

मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक भाषा दक्षता एवं सम्प्रेषण कौशल विकास योजना की आवेदन तिथि बढ़ाई गई  

सीकर 13 अप्रैल। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रवि झाझड़िया ने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं को अंग्रेज़ी, फ्रेंच, जर्मन, अरबी, स्पेनिश व फारसी इत्यादि अंतर्राष्ट्रीय भाषाओं में बोलने व सम्प्रेक्षण कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर रोज़गारोन्मुख बनाने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक भाषा दक्षता एवं सम्प्रेषण कौशल विकास योजना लांच की गई है।
उन्होंने बताया कि बीते कुछ समय से चल रही प्रतियोगी व उच्च माध्यमिक स्तर की परीक्षाओं के कारणवश कुछ युवा इस योजना में अपना पंजीकरण करवाने से वंचित रह गए,  योजना के प्रति युवाओं के उत्साह को देखते हुए मंत्री शाले मोहम्मद के निर्देशानुसार अल्पसंख्यक मामलात विभाग के निदेशक जमील अहमद कुरैशी ने योजना में आवेदन की अंतिम तिथि को 10 अप्रेल से बढ़ाकर 25 अप्रेल कर दिया है। 
उल्लेखनीय है कि यह योजना राजस्थान के मूल निवासी अल्पसंख्यक समुदाय के उच्च माध्यमिक स्तर के शिक्षित युवाओं की ओर लक्षित है, जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष के बीच है। पात्रता के  लिए लाभार्थी के परिवार, अभिभावक की वार्षिक आय 8 लाख रूपये अथवा उससे कम होना अनिवार्य है। कार्यकारी एजेंसी द्वारा सभी जिला मुख्यालयों पर अंग्रेज़ी भाषा के प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध है। अन्य विदेशी भाषाओं के प्रशिक्षण की सुविधा संभाग स्तर पर उपलब्ध है। विभाग द्वारा जारी संशोधित तिथि अनुसार आवेदन की अंतिम तिथि 25 अप्रेल आर.के.सी-एल द्वारा मेरिट निर्धारण तिथि 26 अप्रेल से 3 मई व प्रशिक्षण कक्षाएं प्रारंभ की तिथि 16 मई 2023 रखी गई है।
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपनी एसएसओ आईडी से जन आधार कार्ड, दसवीं उत्तीर्ण की अंक तालिका, 12वीं की अंकतालिका, प्रमाणित आय प्रमाण पत्र, अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र आदि संलग्न कर आवदेन कर सकते है। विस्तृत ब्यौरा Minority.rajasthan.gov.in या RKCL.COM/Minority से प्राप्त कर सकते है।




Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright 
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate

Post a Comment

0 Comments