"महंगाई राहत कैंप",

 ख़बर गवाह

 24 अप्रैल से 30 जून, 2023 तक "महंगाई राहत कैंप", "प्रशासन शहरों के संग अभियान चलाया जायेगा

सीकर, 14 अप्रेल। जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार  24 अप्रैल  से 30 जून, 2023 तक "महंगाई राहत कैंप", "प्रशासन शहरों के संग अभियान चलाया जायेगा। प्रशासन शहरों के संग अभियान, 2023 में आपसी समन्वय एवं सजगता से कार्य करने की आवश्यकता है। "महंगाई राहत कैंप प्रशासन शहरों के संग अभियान" 2023 के अन्तर्गत प्रत्येक शहरी मुख्यालय पर दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया जायेगा, जिसमें राज्य की संवेदनशील, पारदर्शी और जवाबदेह सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुये राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन-कल्याण की विभिन्न योजनाओं, फ़्लैगशिप योजनाओं तथा राज्य के बजट 2023-24 के प्रावधानों को जन-जन तक पहुंचाने सहित विभिन्न विभागों के चिन्हित कार्यो का मौके पर निष्पादन एवं समस्याओं का समाधान किया जायेगा।
जिला कलेक्टर डॉ यादव ने निर्देशित किया कि इस 
 अभियान के दौरान संबंधित सभी विभाग चिन्हित कार्यों का मौके पर निष्पादन कर रिपोर्ट निर्धारित प्रपत्र में संबंधित नगर परिषद, नगर पालिका के शिविर प्रभारी" को उपलब्ध कराते हुए शिविर समाप्ति के बाद पोर्टल पर ऑनलाईन करवाना सुनिश्चित करें। शिविर समाप्ति के पश्चात कैम्प प्रभारी, आयुक्त एवं अधिशाषी अधिकारी समस्त विभागों से प्रगति रिपोर्ट प्राप्त कर पोर्टल पर रिपोर्ट अपलोड करवाना सुनिश्चित करें।



Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright 
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate

Post a Comment

0 Comments