राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सबलपुरा की अध्यापिका सुनिता रेवाड़ ने अपनी पुत्री प्रज्ञा सिंह का जन्मदिन गरीब बच्चों के साथ कच्ची बस्ती में मनाया। गौरतलब है कि कोरोना काल से सबलपुरा कच्ची बस्ती में श्रीमती सुनीता रेवाड़ द्वारा निरंतर एवं कठिन परिश्रम के साथ इस बस्ती के बच्चों को अपनी विधालय समय के पश्चात रोज शाम को शिक्षण सेवाएं दे रही हैं। साथ ही शिक्षण सामग्री इन बच्चों को अपने स्वयं के वेतन से उपलब्ध करवाती है। किताबी ज्ञान के अलावा सप्ताह में एक दिवस निर्धारित रूप से अन्य शैक्षिक गतिविधियों के द्वारा शिक्षा एवं आचरण एवं व्यवहार की गतिविधियों के बारे में शिक्षा दी जाती है।
शिक्षण के नवाचार के लिए किताबी ज्ञान के साथ साथ कहानी, कविता, संगीत , सामान्यज्ञान एवं समाजोपयोगी तरीको को सिक्षण में सामिल किया जाता है। श्रीमत्ती रेवाड़ इन बच्चों को अपने परिवार के सदस्यों की भाती स्नेह व आत्मीय भाव रखती हैं। जब से इन बच्चों से जुड़ी हुई हैं तब से वे अपनी बच्ची का जन्मदिवस इन बच्चों के साथ मनाती हैं। जन्मदिन के उपलक्ष में कच्ची बस्ती के बच्चों को मिठाईयाँ, पाठ्य सामग्री,वितरित की गयी,आज अपनी बेटी का जन्मदिन मनाने के लिए कच्ची बस्ती में अतिथि श्री वीरेन्द्र सिंह पचार सबलपुरा (वव्यसायी व समाज सेवी), श्री मदन गढ़वाल (पूर्व पार्षद), डॉ. सरोज भास्कर (लेक्चरर), बृजबाला शर्मा (वाइस प्रिंसिपल), कमलेश (वरिष्ठ अध्यापक), श्री राजेंद्र (व्याख्याता), श्रीमती कमला, सहित कच्ची बस्ती के निवासी शामिल हुए।
Any Error? Report to Us
0 Comments