सीकर 11 अक्टूबर |जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ स्वामी ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव 2023 के मध्यनजर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अपने ENCORE पोर्टल पर आपराधिक रिकार्ड रखने वाले अभ्यर्थियों के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर तय प्रारूप में सूचना प्रकाशन को अपलोड किए जाने की व्यवस्था प्रारंभ कर दी गई है। उन्होंने बताया कि ऐसे अभ्यर्थी द्वारा नामांकन किये जाने पर, जिनका कोई आपराधिक रिकार्ड रहा है को प्रारूप सी-1 और यदि ऐसा व्यक्ति किसी राजनीतिक दल का प्रत्याशी है तो उक्त राजनीतिक दल को प्रारूप सी-2 और सी -7 में सूचना का प्रकाशन कर उन्हें ENCORE पोर्टल पर अपलोड करना आवश्यक होगा |
. Any Error? Report
Comments
Post a Comment