उन्होंने कहा कि वर्तमान में पूर्व से बने एथलेटिक्स ट्रैक के नजदीक से हाईटेंशन लाइन गुजरने के कारण स्टेडियम में राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना संभव नहीं हो पा रहा है। इसको अन्य स्थान पर स्थानान्तरित किये जाने को लेकर खेल अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश प्रदान किए गए है।
पूनिया ने कहा कि शेखावाटी अंचल में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए अच्छे प्रशिक्षण व वातावरण की आवश्यकता होती है। इसके साथ-साथ खिलाड़ी में कुछ कर गुजरने का जुनून होना अति आवश्यक है।
इस दौरान खेल अधिकारी अशोक कुमार ने मुख्य खेल अधिकारी वीरेन्द्र पूनिया का स्वागत करते हुए जिला स्टेडियम में कार्यरत स्टॉफ एवं अल्पकालीन प्रशिक्षकों से परिचय करवाते हुए खेल गतिविधियों की जानकारी प्रदान की।
इस मौके पर निजी सचिव, अध्यक्ष राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद महेन्द्र सिंह पंवार, वरिष्ठ सहायक भगवान सहाय, अल्पकालीन प्रशिक्षक धर्मेन्द्र कुमार, इस्लाम, दिनेश कुमार, विजयंत सिंह पंवार, मोहम्मद शाहिद, शुभम दाधीच, सुवा ऐचरा, कम्प्यूटर ऑपरेटर प्रवीण कुमार,गेम्स बॉय राजपाल व चौकीदार उमेश कुमार आदि मौजूद थे।
Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
Comments
Post a Comment