सोभासरिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में इंस्टीट्यूशंस इनोवेशन सेल एवं कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग के संयुक्त तत्वावधान में नेशनल टेक्नोलॉजी डे के उपलक्ष में जेनरेटिव एआई विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। डॉ राजेश गौड़ ने ग्रुप प्राचार्य एल सोलंकी, एमबीए विभागाध्यक्ष डॉ बिनीत सिन्हा, कम्प्यूटर इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष दिलीप अग्रवाल, बीसीए विभागाध्यक्ष प्रीतम लाटा अन्य सभी व्याख्याताओं एवं विद्यार्थियों कार्यक्रम के विषय में अवगत कराते हुये आषा व्यक्त की कि यह कार्यक्रम सभी को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक के बारे में जानने में मददगार साबित होगा। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के व्याख्याता हेमंत पारीक ने संबंधित विषय पर विस्तार से चर्चा करते हुए विद्यार्थियों को जेनरेटिव एआई, डीप फेक टेक्नोलॉजी एवं अन्य संबंधित विषयों के बारे में विस्तार से बताया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए ग्रुप प्राचार्य डॉ एल सोलंकी ने सभी को नेशनल टेक्नोलॉजी डे के अवसर पर वैज्ञानिकों के देश प्रेम और आज के दिन के महत्व को समझने एवं याद रखने का संदेश दिया। तत्पश्चात आयोजित एक क्विज कांटेस्ट में विद्यार्थियों ने अति उत्साह से सवालों के जवाब दिये तथा बीटेक के मनीष सैनी व बीसीए से लक्ष्य सिंह षेखावत क्विज में विजेता रहे। इसी दौरान महाविद्यालय के विद्यार्थियों डिपार्टमेंट आर्ट्स कीे स्नेहा शर्मा तथा कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के विनीत पारीक ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में काम करते हुए हासिल किए हुए अनुभवों के बारे में चर्चा की तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा तैयार की गई अपनी कृतियों को सभी के सामने प्रस्तुत किया।
Any Error? Report
0 Comments