राजस्थान शिक्षक संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रथम जिला बोर्ड के सदस्य स्वर्गीय श्री ईश्वर सिंह रुहेला की 52 वीं पुण्यतिथि पर श्री राधा कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय फतेहपुर रोड सीकर में प्रातः 7:30 बजे से 9:00 तक विचार गोष्ठी का आयोजन होगा। आयोजन समिति के एक सदस्य ने ख़बर गवाह को बताया कि विचार गोष्ठी का विषय "शिक्षा और कौशल विकास " होगा। ज्ञातव्य है कि श्री ईश्वर सिंह रुहेला शिक्षा प्रसारक, समाज सुधारक, महिला सशक्तिकरण के पक्षधर एवं किसान और गरीब हितैषी लोगों में शुमार किये जाते रहे हैं। उन्होंने अपने प्रयासों से 1960 के दशक में शिक्षा के महत्व को समझते हुए ग्राम जेरठी दादिया में विद्यालय संचालन कर शिक्षा को बढ़ावा देना शुरू किया था। इसके अलाव विपरीत परिस्थितियों में शिक्षकों एवं समाज को प्रोत्साहित कर शिक्षा का अलख जगाने में वे हमेशा आगे बढ़ते रहे जिस वजह से उन्हें कर्मयोगी एवं दूरदर्शी सोच के व्यक्ति आदि से अलंकृत किया जाता रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वावलंबी बनाने में कौशल विकास के लिए बुनियादी शिक्षा पर जोर दिया। खेती की उन्नति के लिए अनेकों नवाचार जैसे कृषक प्रशिक्षण, कृषि उन्नति हेतु जिला, पंचायत एवं ग्राम स्तर पर कमेटियों का गठन कर कृषि के साथ-साथ डेयरी उद्योग के विकास और पशुधन केंद्र की स्थापना हेतु सफल प्रयास किए थे। आयोजन समिति ने ख़बर गवाह को बताया कि विचार गोष्ठी में "शिक्षा और कौशल विकास" विषय पर विभिन्न महानुभावों द्वारा विचार प्रस्तुत किए जाएंगे। इस गोष्टी में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा इसलिए सभी सादर आमंत्रित हैं।
Any Error? Report
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
Comments
Post a Comment