सोभासरिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में अप्लाइड साइंस एवं ह्यूमैनिटीज विभाग के तत्वाधान में मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता मोटिवेशनल स्पीकर सरस्वती शर्मा रही। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती शर्मा, अंजलि गौड़, ट्रस्ट प्रतिनिधी मनोज जोशी एवं एस जोशी, ग्रुप प्राचार्य डॉ एल सोलंकी, सोभासरिया कॉलेज प्राचार्या डॉ हर्षिता गर्ग, ग्रुप रजिस्ट्रार प्रदीप शर्मा द्वारा सभी व्याख्याता व विद्यार्थियों की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। तत्पश्चात विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए ग्रुप प्राचार्य डॉ एल सोलंकी ने बताया कि भीतर की शक्ति किस प्रकार आपको किसी भी मुश्किल परिस्थिति से उबरने का हौसला दे सकती है तथा आप समस्याओं के बावजूद भी अपने लक्ष्य पर दृढ रहकर सफलता हासिल कर सकते हैं। सरस्वती शर्मा का परिचय देते हुए संजय शर्मा ने बताया कि विकलांगता के बावजूद कभी हार न मानने तथा एक साधारण परिवार से हुंडई समर्थ की ब्रांड एम्बेसडर बनने तथा आई एम एफ पी ए, स्विट्जरलैंड की सदस्यता तक की उनकी यात्रा एवं उनकी अन्य उपलब्धियों के बारे में सभी को विस्तार से बताया। अपने भाषण में सरस्वती शर्मा ने महाविद्यालय प्रबंधन, अध्यापकों व विद्यार्थियों का इस प्रकार से गर्म जोशी से स्वागत करने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया तथा उन्हें अपने जीवन के विभिन्न संघर्षों के बारे में अवगत कराते हुए निरंतर आगे बढ़ने का संदेश दिया। उन्होंने सभी को आश्वस्त किया की सोभासरिया और यहां के विद्यार्थियों के साथ उनका यह जुड़ाव सदैव बना रहेगा। सरस्वती शर्मा को अनस्टॉपेबल के संबोधन से सुशोभित करते हुए एस जोशी ने विद्यार्थियों से भी आशा की कि जीवन में किसी भी परिस्थिति में यदि उन्हें स्वयं पर विश्वास कम हो तो वह हमारे मोटिवेशनल स्पीकर सरस्वती शर्मा की कहानी याद कर ले। कार्यक्रम के अंत में अप्लाइड साइंस के विभागाध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने वोट ऑफ थैंक्स द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में विभाग से डॉ. संजय कुमार शर्मा प्रियंका कुमावत सुमन जांगिड़ दिनेश पारीक भी मौजूद रहे।
Any Error? Report
0 Comments